इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद से ही सुर्खियों में हैं. उन्होंने इसकी वजह लगातार बिजी शेड्यूल बताया था, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया. उनके इस फैसले की कई दिग्गजों तारीफ की और कईयों ने दुख भी जताया. लेकिन, स्टोक्स अपने फैसले पर अटल हैं.
अभी तक उनके इस रिटायरमेंट की बातें चल ही रही थीं कि अब वो अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर फैंस के बीच चर्चाओं में आ गए हैं. जिसका इंतजार हर किसी को है. इसका एक ट्रेलर भी रिलीज किया है. जिसमें उनके (Ben Stokes) करियर के हर एक पहलू से रूबरू करवाने की कोशिश की गई है.
2 मिनट और 44 सेकंड का रिलीज किया गया है ट्रेलर
दरअसल सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के डॉक्यूमेंट्री ट्रेलर में उनके करियर के उतार-चढ़ाव के साथ-साथ क्रिकेट में उनके द्वारा लाए गए जुनून की भी झलक दिखाई गई है. ट्रेलर में उनके अच्छे और बुरे दोनों दिन दिखाए गए हैं. 2 मिनट 44 सेकंड के इस रिलीज किए गए ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने मानसिक युद्ध का सामना किया, विवादों में फंसे और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता भी हासिल की.
डॉक्यूमेंट्री में 2017 में Ben Stokes के विवादों की कहानी का भी है जिक्र
आपको बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी बेन स्टोक्स के शीर्ष तक पहुंचने के बारे में है. इसमें ब्रिस्टल के बाहर हुई मारपीट का भी नजारा दिखाया गया है. जिसके कारण उनके जेल तक जाने की नौबत आ गई थी और इसी वजह से साल 2017-18 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एशेज सीरीज से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. 2017 में उन्होंने नाइटक्लब के बाहर दो लोगों के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद ये मामला काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था और विवादों ने उन्हें जमकर जकड़ रखा था. लेकिन, आखिर में जब स्टोक्स पर दोष साबित नहीं हो सका तो उन्हें इस केस से आजाद कर दिया गया था.
2017 के विवाद से बरी होने के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शानदार कमबैक किया था और इंग्लैंड को 2019 में पहली बार 50 ओवर विश्व कप चैंपियन बनाने में खास भूमिका निभाई थी. ट्रेलर में यह भी दिखाया गया कि कैसे स्टोक्स ने मानसिक युद्ध का मुकाबला किया, जिसके चलते उन्हें क्रिकेट से एक लंबा ब्रेक लेना पड़ा था और इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी की और इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी संभालते हुए टीम को बैक टू बैक सीरीज भी जिताई.
26 अगस्त को रिलीज होगी Ben Stokes की डॉक्यूमेंट्री
दरअसल बेन स्टोक्स की इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के पेज से साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, 'आधिकारिक ट्रेलर: बेन स्टोक्स: एशेज से फिनिक्स.' इसी के साथ डॉक्यूमेंट्री की रिलीज डेट का खुलासा भी किया है और लिखा, 'प्राइम वीडियो पर 26 अगस्त को आएगी.'
Official Trailer: 𝐁𝐞𝐧 𝐒𝐭𝐨𝐤𝐞𝐬: 𝐏𝐡𝐨𝐞𝐧𝐢𝐱 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐀𝐬𝐡𝐞𝐬
— Amazon Prime Video Sport (@primevideosport) July 28, 2022
Coming to Prime Video on 26 August 🏏📺 pic.twitter.com/Pbysscty3O
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर फैंस को भी खासा पसंद आ रहा है. उनके इस ट्रेलर के रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद इसे अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. खास बात तो ये है कि फैंस ने पूरी डॉक्यूमेंट्री देखने में खासा दिलचस्पी दिखाई है और उनका यही मानना है कि ये काफी हिट होने वाली है.