भारत के खिलाफ 434 रन से मिली शर्मनाक हार के बाद बेन स्टोक्स ने खोया दिमागी संतुलन, मैच से DRS हटाने की कर दी मांग
Published - 19 Feb 2024, 10:52 AM

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मैच में अपनी हार स्वीकर करने के बजाय DRS का रोना रोना अब शुरू कर दिया है. दूसरे टेस्ट में भी हार के बाद उन्होंने अंपायर्स के फैसले पर सवाल खड़े किये थे. अब राजकोट टेस्ट में भी शर्मनाक शिकस्त के बाद उन्होंने बड़ी मांग कर दी है.
Ben Stokes ने DRS हटाने की कर दी मांग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Ben-Stokes-1024x576.png)
राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम के 1 नहीं बल्कि 4 खिलाड़ी लेग बिफोर विकेट यानी LBW का शिकार हुए. कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सलामी बल्लेबाज के जैक क्रॉली के एलबीडब्लू आउट होने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्हें अंपायर्स का फैसला हैरान करने वाला लगा. क्योंकि गेंद स्टंप को मिस कर रही थी. DRS ने इस फैसले के अंपायर कॉल के लिए भेज दिया. ईएसपीएन ने बेन स्टोक्स के हवाले से कहा,
''जब रिप्ले हुआ तो हम जैक क्रॉउली के DRS के बारे में कुछ स्पष्टता चाहते थे. रीप्ले में गेंद स्पष्ट रूप से स्टंप को मिस कर रही थी. इसलिए जब इसे अंपायर का कॉल दिया गया और गेंद वास्तव में स्टंप से नहीं टकराई, तो हम थोड़ा हैरान थे. इसलिए हम हॉक-आई के लोगों से कुछ क्लियर करना चाहते थे.''
कुछ तो DRS में गड़बड़ी हुई थी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/DRS-1-1024x538.jpg)
क्रिकेट के मैदान पर कई मौके ऐसे आते हैं जब मैदानी अंपायर्स को फैसले लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद तीसरी आंख यानी थर्ड अंपायर को याद किया जाता है जो मैदान मौजूद दोनों अंपायर की मदद करता है. कई बार तो हॉक-आई को आम आदमियों के लिए समझ मुश्किल हो जाता है. जब अनुभवी खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जैक क्रॉली LBW आउट होना समझ नहीं आया तो ऐसे में सवाल खड़ा होना तो बनता है. स्टोक्स ने DRS से अंपायर्स कॉल को खत्म करने की मांग करते हुए कहा,
''गेंद स्टंप को लग रही थी लेकिन प्रोजेक्शन गलत था. मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब है, लेकिन कुछ गड़बड़ी जरूर हुई. यहां जो कुछ हुआ है, उस पर मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं, जैसा कि मैंने पिछले सप्ताह भी नहीं किया था. यह सिर्फ जानने की कोशिश है कि. क्या चल रहा है?''
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर