VIDEO: Ben Stokes ने अपने ही कोच ब्रेंडम मैकुलम को दिया छक्के मारने का ओपन चैलेंज, दोनों के बीच हुई जबरदस्त जंग में इस खिलाड़ी ने मारी बाजी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: Ben Stokes ने अपने ही कोच ब्रेंडम मैकुलम को दिया छक्के मारने का ओपन चैलेंज, दोनों के बीच हुई जबरदस्त जंग में इस खिलाड़ी ने मारी बाजी

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई और ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) की कोचिंग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से कड़ी शिकस्त दी है। बेन और ब्रेंडन की जोड़ी ने इंग्लिश टीम को पहले और दूसरे मुकाबले में रोमांचक जीत दिलाई। जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला जारी है। इसी बीच बेन टीम हेड कोच ब्रेंडन के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आए, जिसमें उन्होंने कोच को छक्के जड़ने का चैलेंज दिया।

Ben Stokes ने Brendon McCullum को दिया ओपन चैलेंज

Ben Stokes

पाकिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी और तीसरे मुकाबले का आगाज शनिवार यानी 17 दिसंबर को कराची में हुआ। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। वहीं, इस मैच से पहले मेहमान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम बल्लेबाजी में अपना हाथ आजमाते हुए नजर आए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बेन और ब्रेंडन प्रतिस्पर्धा करते दिखाई दे रहे हैं। बेन और मैकुलम 5-5 गेंद का कॉमपीटीशन कर रहे हैं। पहली जहां पहली गेंद में बेन कोई रन नहीं बटोर पाते हैं, जबकि ब्रेंडन पहली गेंद पर ही छक्का जड़ देते हैं। चैलेंज को जारी रखते हुए मैकुलम चार गेंद पर बाउंड्री जमाते हैं। दूसरी ओर बेन दो ही गेंदों का जवाब सिक्स से दे पाते हैं। हारने के बाद बेन बल्ला फेंकर सिर झुकाकर चलते बनते हैं।

Ben Stokes ने इंग्लैंड को दिलाई जीत

Ben Stokes

इसी के साथ बता दें कि इंग्लैंड टीम 17 साल के बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई है। इस दौरे पर बेन और मैकुलम की जोड़ी ने टीम को 2-0 से जीत दिलाई। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों से मैच जीत लिया था, लेकिन मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम ने 26 रनों की करीबी जीत हासिल की थी।

ben stokes England Cricket Team Brendon McCullum pak vs ban