Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को पिछले महीने ही जो रूट के बाद इस टीम के टेस्ट कप्तानी की कमान सौंपी गई है. जून में कप्तान के तौर पर अपनी टीम की जिम्मेदारियों को संभालेंगे. लेकिन, उससे पहले वो काउंटी चैंपियनशिप के जरिए तैयारियों में लगे हैं. उन्होंने काउंटी में खेलते हुए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपनी इस पारी की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने 64 गेंदों पर खेली शतकीय पारी
दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो अब दौर बदल रहा है और पिछले एक-डेढ़ साल तक टेस्ट फॉर्मेट में टीम की असफलता और खस्ता हालत के ना सिर्फ कप्तानी बल्कि कोचिंग और अधिकारियों में भी बदलाव कर दिया गया है. इस बड़े बदलाव के बाद टीम की कमान बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक बेन स्टोक्स के हाथों में सौंपी गई है और इसकी तैयारी करते हुए भी वो देखे जा रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट खेलने से पहले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इंग्लैंड के कई टेस्ट खिलाड़ियों की तरह खुद को भी काउंटी चैंपियनशिप में तराश रहे हैं. डरहम के लिए खेलते हुए उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं. एक ओवर में उन्होंने लगातार 5 छक्के तो जड़े ही साथ ही और चौका भी लगाया. महज 64 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने आतिशी शतक जड़ा है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
स्टोक्स ने 6 मई को डरहम काउंटी के इतिहास का जड़ा सबसे तेज शतक
करीब डेढ़ महीने बाद मैदान पर उतरते ही बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शुक्रवार (6 मई) को अपने काउंटी क्लब डरहम की ओर से वूस्टरशर के खिलाफ हैरतअंगेज पारी खेलकर हर को किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने इस मुकाबले के दूसरे दिन अटैकिंग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वूस्टर के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. पारी के 117वें ओवर में गेंद बाएं हाथ के स्पिनर जॉश बेकर को थमाई गई थी.
6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 4️⃣
— Vitality County Championship (@CountyChamp) May 6, 2022
What. An. Over.
34 from six balls for @benstokes38 as he reaches a 64 ball century 👏#LVCountyChamp pic.twitter.com/yqPod8Pchm
फिर क्या था उन्होंने जॉश बेकर को तो निशाने पर ले लिया और रनों की बाढ़ ला दी. उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी को देख स्टेडियम में मौजूद चंद लोग भी हैरान थे. यहां से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ओवर की पहली पांच गेंदों पर ही धमाकेदार 5 छक्के जड़े और 1 गेंद पर चौका जड़ा. यानी 34 रन उन्होंने महज एक ओवर में बटोर लिए. सिर्फ 64 गेंदों में उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया. बता दें कि ये डरहम काउंटी के इतिहास का सबसे तेज शतक है.