न्यूजीलैंड और इग्लैंड के बीच 2 मैचो की टेस्ट श्रृंखला बिना किसी नतीजे के 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। इस सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबले का रिसल्ट आज यानी 28 फरवरी को आया। यह मुकाबला कीवी देश की राजधानी वैलिंग्टन में खेला गया था। जिसे मेंजबान टीम ने 1 रनों से जीत कर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही कीवी टीम सीरीज को बचाने में कामयाब हो गई है। लेकिन, इसी कड़ी इग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) दूसरा टेस्ट मुकाबला गवांने के बाद भी बीच मैदान पर जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। इसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
हार के बाद भी मानाया Ben Stokes ने जश्न
न्यूजीलैंड और इग्लैंड के बीच बेहद रोमांच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कीवी टीम ने जीत के सारे तिगडम आजमाए। वहीं जिमी एंडरसन का विकेट लेने के साथ ही मेंजबान टीम सीरीज हारने से बच गई। एंडरसन जब आउट हुए उससे पहले जीत के लिए केवल 2 रनों की आवश्यता थी। इसके बाद नील वेगनर ने उन्हें लेग साईड वाइड की तरफ गेंद डाली जिसमें वह अपना बल्ला लगा बैठे और विकेट के पीछे खड़े टॉम बल्डंल ने एक बेहतरीन कैच लपका। इस जीत के साथ ही कीवी टीम बीच मैदान पर ही जश्न में डूब गई।
हालांकि, हैरानी तब हुई जब हारने वाली टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जश्न मनाते हुए दिखे। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते हैं। वायरल वीडियो में जहां एक तरफ कीवी टीम जीत की खुशी मना रही थी। वहीं स्टोक्स के चेहरे पर हार की कोई शिकन ही नही दिखाई दे रही थी। वह इस मुकाबले को हारने के बाद भी बेहद खुश होते हुए कैमरे में कैद हुए और केन विलियमसन समेत तमाम कीवी खिलाड़ियों को गले भी लगा रहे थे।
यहां देखें वीडियो -
TEST CRICKET AT ITS BEST!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 28, 2023
What a victory for New Zealand, after following on! pic.twitter.com/ShtVwUVSCj
कीवी टीम को मिली 1 रनों से जीत
कीवी टीम के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले इग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। जो कि पहली पारी में बेहज बकवास फैसला साबित रहा है। इग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट और हेरी ब्रुक शतक की बदौलत 435 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद इग्लैंड की टीम 209 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद उन्हें फॉल ऑन भी झेलना पड़ा।
हालांकि, दूसरी पारी में स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन के शतक बूते मैच में धमाकेदार वापसी की। इस मैच में मेंजबान टीम ने मेंहमान टीम के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसमें वह इस इतिहास मैच को जीतने में केवल 1 रन से पीछे रह गए। इग्लैंड को इस मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन, इस मैच में कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बल्ले और गेंद दोनों से कुछ करिश्मा करने में नाकाम रहे। उन्होंने पहली पारी में 27 और दूसरी पारी में महज 33 रनों की मामूली पारी खेली।