World Cup 2023: भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में विश्व कप खेला जाना है. भारत सहित दुनिया की तमाम बड़ी टीमें इस टूर्नामेंट की जमकर तैयारी कर रही हैं और हर उस रणनीति पर काम कर रही हैं जो उन्हें विश्व चैंपियन बना सके. विश्व कप 2019 की चैंपियन इंग्लैंड आने वाले विश्व कप (World Cup 2023) की तैयारी में अन्य टीमों से आगे नजर आ रही है और हर उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है जो उन्हें चैंपियन बना सकती है. इसी क्रम में इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से एक बड़ी खबर आई है.
वापसी कर सकता है ये ऑलराउंडर
2019 में इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 2022 में टेस्ट और टी 20 पर फोकस करने के लिए वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक ये दिग्गज ऑलराउंडर अगले विश्व कप (World Cup 2023) में इंग्लैड को जीत दिलाने के लिए संन्यास तोड़ वनडे फॉर्मेट में लौट सकता है. इंग्लैंड वनडे टीम के कप्तान जोस बटलर और कोच दोनों स्टोक्स से वापसी करने का अनुरोध कर रहे हैं और संभवत: वे मान गए हैं.
Ben Stokes is ready to come out of retirement for the ODI World Cup.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 14, 2023pic.twitter.com/k84PQce1Ji
बेन स्टोक्स का वनडे रिकॉर्ड
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गिनती दुनिया के दिग्गज और बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप 2022 और वनडे विश्व कप 2019 का चैंपियन बना चुके इस खिलाड़ी ने 105 वनडे मैचों में 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाते हुए 2924 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 74 विकेट भी लिए हैं.
मोईन ने भी की थी वापसी
बेन स्टोक्स अगर विश्व कप (World Cup 2023) के लिए वापसी करते हैं तो इंग्लैंड के लिए ये नया नहीं होगा. हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई एशेज में मोईन अली ने बेन स्टोक्स की अनुरोध पर ही संन्यास तोड़कर टेस्ट में वापसी की थी और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर करने में बड़ी भूमिका निभाने के बाद फिर से टेस्ट से संन्यास ले लिया था. बेन स्टोक्स भी ऐसा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी के आगे कहीं नहीं टिकते हार्दिक पांड्या, आंकड़ों का फर्क देख उड़ जाएंगे आपके होश