Ben Stokes Biography: बेन स्टोक्स का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Ben Stokes Biography In Hindi: बेन स्टोक्स इंग्लैंड के एक प्रमुख ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान हैं. वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. स्टोक्स ने 2011 में इंग्लैंड के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड को 2019 वनडे और 2022 टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई.

author-image
Sanjeet Singh
एडिट
New Update
Ben Stokes Biography

Ben Stokes Biography

बेन स्टोक्स का जीवन परिचय (Ben Stokes Biography In Hindi):

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. स्टोक्स वर्तमान में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान हैं और वनडे तथा टी20I में इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्हें क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है. बेन स्टोक्स घरेलू क्रिकेट में डरहम के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं. उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वह 2019 क्रिकेट विश्व कप और 2022 टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. 

बेन स्टोक्स का जन्म और परिवार (Ben Stokes Birth and Family):

Ben Stokes
Ben Stokes

 

बेन स्टोक्स का जन्म 4 जून 1991 को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ था. उनका पूरा नाम बेंजामिन एंड्रयू स्टोक्स है. हालांकि, स्टोक्स जब 12 साल के थे, तब उनका परिवार इंग्लैंड आ गया. उनके पिता, जेरार्ड स्टोक्स (जिन्हें 'गेड' के नाम से जाना जाता है) एक रग्बी लीग के खिलाड़ी और कोच थे, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय रग्बी लीग में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, उनके पिता का 2020 में 65 वर्ष की उम्र में ब्रेन कैंसर के कारण निधन हो गया. उनकी मां का नाम डेबोरा स्टोक्स है, जो न्यूजीलैंड की एक प्रसिद्ध क्रिकेटर थीं. बेन स्टोक्स ने 2017 में क्लेयर रैटक्लिफ़ (Clare Ratcliffe) से शादी की और उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा लेटन और एक बेटी लिब्बी.

बेन स्टोक्स बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Ben Stokes Biography and Family Details):

बेन स्टोक्स का पूरा नाम

बेंजामिन एंड्रयू स्टोक्स

बेन स्टोक्स का उपनाम

स्टोक्सी, द हर्ट लॉकर, रॉकी

बेन स्टोक्स का डेट ऑफ बर्थ

04 जून 1991

बेन स्टोक्स का जन्म स्थान

क्राइस्टचर्च, कैंटरबरी, न्यूजीलैंड

बेन स्टोक्स की उम्र

33 साल

बेन स्टोक्स की भूमिका

ऑलराउंडर

बेन स्टोक्स की जर्सी नंबर 

#55

बेन स्टोक्स के पिता का नाम

जेरार्ड स्टोक्स

बेन स्टोक्स की माता का नाम

डेबोरा स्टोक्स

बेन स्टोक्स के भाई का नाम

ज्ञात नहीं

बेन स्टोक्स की बहन का नाम

ज्ञात नहीं

बेन स्टोक्स की वैवाहिक स्थिति

विवाहित

बेन स्टोक्स की पत्नी का नाम

क्लेयर रैटक्लिफ़

बेन स्टोक्स के बच्चों का नाम

लेटन (बेटा) और लिब्बी (बेटी)

 

बेन स्टोक्स का लुक (Ben Stokes’s Looks):

रंग

गोरा

आखों का रंग 

नीला

बालों का रंग

भूरा

लंबाई

6 फुट 0 इंच

वजन

75 किलोग्राम

बेन स्टोक्स की शिक्षा (Ben Stokes Education):

बेन स्टोक्स ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कॉकरमाउथ स्कूल से पूरी की और कॉकरमाउथ क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की. उन्होंने 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया, जहां उन्होंने केवल एक विषय, शारीरिक शिक्षा (Physical Education) में जीसीएसई प्राप्त किया. 

बेन स्टोक्स का घरेलू क्रिकेट करियर (Ben Stokes Domestic Cricket Career):

Ben Stokes
Ben Stokes

 

बेन स्टोक्स ने 15 मई 2009 को फ्रेंड्स प्रोविडेंट ट्रॉफी में सरे के खिलाफ डरहम के लिए लिस्ट-ए डेब्यू किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में बल्ले से 11 रन बनाए और गेंद से दो विकेट लिए. उसी वर्ष, उन्होंने बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ दो युवा टेस्ट मैच भी खेले. मार्च 2010 में, स्टोक्स ने अबू धाबी में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के खिलाफ डरहम के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उन्होंने अपने डेब्यू पर अर्धशतक (51 रन) बनाया और डरहम ने 311 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की. ​​

2010 के काउंट क्रिकेट सीजन में, उन्होंने एसेक्स के खिलाफ डरहम के लिए चैंपियनशिप की शुरुआत की. 13 मई 2010 को, उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में नॉटिंघमशायर के खिलाफ अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक बनाया. स्टोक्स ने 4 जून 2010 को 2010 फ्रेंड्स प्रोविडेंट टी20 में लंकाशायर के खिलाफ डरहम के लिए अपना टी20 डेब्यू किया और 17 गेंदों पर 19 रन बनाए. जनवरी 2015 में, बेन स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग टीम मेलबर्न रेनेगेड्स में शामिल हो गए. 

उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप 2022 में वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ डरहम के लिए खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने सिर्फ 88 गेंदों पर 161 रन बनाए और एक ही ओवर में 34 रन बनाए. साथ ही स्टोक्स ने उस पारी में सर्वाधिक 17 छक्के लगाने का रिकार्ड बनाया. स्टोक्स ने 2024 के द हंड्रेड में नार्थन सुपरचार्जर्स का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि, चोट लगने के कारण बीच सीजन से बाहर हो गए. SA20 में, MI केपटाउन ने आगामी SA20 2025 के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में साइन किया.

बेन स्टोक्स का अंडर-19 करियर:

बेन स्टोक्स आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2010 में इंग्लैंड अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैच खेले और 19.47 की औसत और 4.41 की इकॉनमी से 7 विकेट चटकाए, जिसमें क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज अंडर-19 के खिलाफ तीन विकेट शामिल हैं. बल्ले से उन्होंने 103.10 की स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए, जिसमें भारत अंडर-19 के खिलाफ शतक भी शामिल है.

बेन स्टोक्स का आईपीएल करियर (Ben Stokes IPL Career):

Ben Stokes
Ben Stokes

 

फरवरी 2017 में, बेन स्टोक्स को 2017 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. स्टोक्स ने 6 अप्रैल 2017 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने गेंद से एक विकेट लेने के बाद बल्ले से 21 रन बनाए. अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ नाबाद 103 रन बनाकर अपना पहला टी20 शतक बनाया था. 2017 सीजन में स्टोक्स ने 12 मैच खेले, जिसमें उन्होंने बल्ले से 316 रन और गेंद से 12 विकेट लेकर अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 2017 का 'सबसे मूल्यवान खिलाड़ी' का पुरस्कार जीता.

उस सीजन में स्टोक्स ने 12 मैचों में कुल तीन बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' की का खिताब जीता. बेन स्टोक्स 2018 आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2018 सीजन में उन्होंने 13 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 196 रन बनाए और आठ विकेट लिए. 2019 और 2020 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए स्टोक्स ने क्रमशः केवल 9 और 8 मैच खेले. 25 अक्टूबर 2020 को, मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने अपना दूसरा आईपीएल शतक खेला. स्टोक्स ने आईपीएल 2021 में केवल एक मैच खेला और 2022 में नहीं खेले.

हालांकि, आईपीएल 2023 की नीलामी में बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा, जो आईपीएल नीलामी में फ्रैंचाइजी की अब तक की सबसे बड़ी बोली है. हालांकि, चोट के कारण स्टोक्स केवल कुछ मैच ही खेल पाए और फिटनेस समस्याओं के कारण इंग्लैंड वापस चले गए. चेन्नई फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2024 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला लिया.

बेन स्टोक्स का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Ben Stokes International Cricket Career):

वनडे करियर –

Ben Stokes
Ben Stokes

 

बेन स्टोक्स ने 25 अगस्त 2011 को आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. हालांकि, उस मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके. इसके बाद, उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया, लेकिन चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाए और केवल बल्लेबाज के तौर पर खेले. 2012 में चोट, खराब फॉर्म और अनुशासन से जुड़ी समस्याओं के चलते स्टोक्स इंग्लैंड टीम से बाहर हो गए. 2014 में, वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टोक्स ने इंग्लैंड वनडे टीम में वापसी की.

इसके बाद, स्टोक्स को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया, लेकिन दो मैचों के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, लेकिन सीरीज के अंतिम मैच के लिए उन्हें वापस बुलाया गया, जिसमें उन्होंने 33 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए. 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. निर्णायक मैच में उन्होंने 52 रन देकर 3 विकेट लिए और इंग्लैंड को जीत दिलाई. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में, स्टोक्स के प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें 'टूर्नामेंट की टीम' में जगह दिलाई. इसके बाद, उन्हें 2017 और 2018 के लिए ICC द्वारा विश्व वनडे XI में नामित किया गया.

अप्रैल 2019 में, बेन स्टोक्स को ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया. स्टोक्स ने इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. खासकर फाइनल में, उन्होंने नाबाद 84 रन बनाए और मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया, जहां स्कोर फिर से बराबर हो गया, लेकिन इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट नियम के आधार पर जीत हासिल कर ली. आईसीसी ने उन्हें टूर्नामेंट की टीम के लिए नामित किया. विश्व कप 2019 के बाद, स्टोक्स ने मार्च 2021 में भारत के खिलाफ तीन वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 99 रनों की शानदार पारी सहित कुल 135 रन बनाए.

19 जुलाई 2022 को, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने के बाद, बेन स्टोक्स ने चौंका देने वाली घोषणा की कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने इसे तीनों फॉर्मेट में खेलने की थकावट का कारण बताया और टेस्ट और टी20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही. हालांकि, स्टोक्स ने 2023 क्रिकेट विश्व कप से पहले अपना संन्यास वापस ले लिया और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में 124 गेंदों पर 182 रन बनाकर इंग्लैंड के लिए वनडे का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया. स्टोक्स को भारत में आयोजित ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड वनडे टीम में शामिल किया गया. 

विश्व कप 2023 में, इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बावजूद, स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी की, जहां उन्होंने 6 पारियों में 50.66 की औसत से 304 रन बनाए. नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने सातवें विकेट के लिए क्रिस वोक्स के साथ 121 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को 339 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की और अंततः इंग्लैंड ने 160 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया. उन्होंने 84 गेंदों पर 108 रन बनाकर "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार जीता. विश्व कप 2023 के समापन के बाद, स्टोक्स ने अपने घुटने की सर्जरी कराई. उन्होंने घोषणा की कि इसके बाद ही वे अपने वनडे करियर के भविष्य पर कोई फैसला करेंगे.

टेस्ट करियर –

Ben Stokes
Ben Stokes

 

दिसंबर 2013 में, बेन स्टोक्स ने 2013-14 एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. अपने टेस्ट में स्टोक्स ने 1 और 28 रन की पारी खेली और दो विकेट भी लिया. जबकि सीरीज के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में, जब उन्होंने 195 गेंदों पर 120 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. हालांकि, इंग्लैंड को सीरीज में 5-0 से व्हाइटवॉश झेलना पड़ा, लेकिन स्टोक्स का प्रदर्शन शानदार रहा. एशेज सीरीज में उन्होंने 279 रन बनाए और 15 विकेट हासिल किए.

2014 में, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टोक्स का बल्ला खामोश रहा और शुरुआती दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टीम में वापसी का मौका मिला, लेकिन वे प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टोक्स ने अपनी ताकत दिखाई. उन्होंने लॉर्ड्स में सिर्फ 85 गेंदों पर शतक बनाकर इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज टेस्ट शतक लगाया. 2015 एशेज सीरीज में भी स्टोक्स का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा और इंग्लैंड ने 3-2 से जीत दर्ज की. 

2015-16 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में स्टोक्स ने अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली. उन्होंने 167 गेंदों पर 258 रन बनाए, जो टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक था. इस पारी में, उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ 399 रनों की साझेदारी की, जो छठे विकेट के लिए विश्व रिकॉर्ड है. 2016 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में स्टोक्स को चोट लग गई, जिससे वे बाकी मैचों से बाहर हो गए. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने वापसी की और भारत के खिलाफ सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया. 

2019 एशेज में, स्टोक्स ने अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया. हेडिंग्ले टेस्ट में, उन्होंने नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को 359 रनों के लक्ष्य का पीछा कराते हुए जीत दिलाई. यह टेस्ट क्रिकेट की सबसे महान पारियों में से एक मानी जाती है. 2022 में, वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के बाद, स्टोक्स को बेन स्टोक्स की जगह इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया. कप्तान के रूप में, स्टोक्स ने आक्रामक क्रिकेट को बढ़ावा दिया, जिसे 'बैज़बॉल' के रूप में जाना गया. स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम ने नए अंदाज में क्रिकेट खेलना शुरू किया. 

जून 2023 में, आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में, स्टोक्स ने बिना बल्लेबाजी, गेंदबाजी, या विकेटकीपिंग के कप्तान के रूप में टेस्ट जीतने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया. एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट में, स्टोक्स ने 155 रन की पारी खेली. हालांकि, इंग्लैंड यह मैच 43 रन से हार गया. भारत के 2024 दौरे में, स्टोक्स का प्रदर्शन औसत रहा. उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 199 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. हालांकि, श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा को आउट करके अपनी गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2024 की घरेलू सीरीज के तीसरे टेस्ट में, स्टोक्स ने सबसे तेज अर्धशतक (30 गेंद) का रिकॉर्ड बनाया और इंग्लैंड ने यह सीरीज जीती.

टी20I करियर –

Ben Stokes
Ben Stokes

 

बेन स्टोक्स ने 23 सितंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. हालांकि, उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही नहीं करने को मिला. इसके बाद, स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टी20 टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने दो मैच खेले. हालांकि, 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच के बाद, गुस्से में लॉकर पर मुक्का मारने की वजह से उन्हें चोट लग गई, जिससे वे लंबे समय तक बाहर रहे और 2016 आईसीसी टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बन सके.

स्टोक्स ने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 में वापसी की और मैच में नाबाद 24 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए. स्टोक्स को 2016 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम में जगह मिली. हालांकि, शुरुआती मैचों में उनका प्रदर्शन साधारण रहा, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट लेकर 26 रन दिए और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. फाइनल में, वेस्टइंडीज के खिलाफ लउन्हें आखिरी ओवर में 19 रन बचाने की चुनौती मिली. लेकिन कार्लोस ब्रेथवेट ने चार लगातार छक्के लगाकर मैच और खिताब वेस्टइंडीज के नाम कर दिया.

विश्व कप के बाद, स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ एकमात्र टी20 और भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेला. भारत के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 46 रन बनाए और दो विकेट लिए. 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, उन्होंने तीन मैचों में 63 रन बनाए और चार विकेट लिए. नवंबर-दिसंबर 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी सीरीज में उन्होंने 53 रन और दो विकेट हासिल किए. 2021 में भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों में स्टोक्स ने तीन पारियों में 84 रन बनाए और तीन विकेट लिए. मानसिक स्वास्थ्य और चोट की समस्याओं के कारण उन्होंने टी20 विश्व कप 2021 से बाहर रहने का फैसला किया.

स्टोक्स ने 2022 टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उनका प्रदर्शन औसत रहा. हालांकि, फाइनल में उन्होंने नाबाद 52 रन बनाकर इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई. यह उनका पहला टी20 अर्धशतक भी था. इस जीत ने इंग्लैंड को 12 साल बाद टी20 विश्व कप खिताब दिलाया. चोट और थकान के चलते स्टोक्स ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित 2024 टी20 विश्व कप से बाहर रहने का फैसला किया. 

बेन स्टोक्स की कप्तानी (Ben Stokes Captaincy):

Ben Stokes
Ben Stokes

 

बेन स्टोक्स को 2017 में इंग्लैंड टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था. बेन स्टोक्स की कप्तानी के खराब प्रदर्शन के बाद, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने स्टोक्स पर भरोसा जताया और उन्हें 28 अप्रैल 2022 को टेस्ट कप्तान बनाया. उनकी नियुक्ति के साथ ही, न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर ब्रेंडन मैकुलम को टीम का मुख्य कोच बनाया गया. स्टोक्स और मैकुलम ने मिलकर इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में एक नया आक्रामक दृष्टिकोण पेश किया, जिसे 'बैज़बॉल' कहा गया. इस रणनीति ने इंग्लैंड के खेल को रोमांचक बना दिया और टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई.

स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया. 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में स्टोक्स ने बिना बल्लेबाजी, गेंदबाजी, या विकेटकीपिंग किए इंग्लैंड को जीत दिलाई. 2024 की शुरुआत में, भारत दौरे में इंग्लैंड ने पहली बार स्टोक्स की कप्तानी में टेस्ट सीरीज गंवाई. इससे पहले उन्होंने कप्तान के रूप में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी.

बेन स्टोक्स का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Ben Stokes International Debut):

  • टेस्ट – 05 दिसंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, एडिलेड में

  • वनडे – 25 अगस्त 2011 को आयरलैंड के खिलाफ, डबलिन में

  • टी20I – 23 सितंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, लंदन में

  • आईपीएल – 06 अप्रैल 2017 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ, पुणे में

बेन स्टोक्स का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Ben Stokes Career Summary):

बैटिंग–

प्रारूप

कुल मैच

पारी

कुल रन

उच्चतम स्कोर

औसत

स्ट्राइक रेट

शतक

दोहरा शतक

अर्धशतक

चौका

छक्का

टेस्ट (Test)

110

198

6719

258

35.55

59.71

13

1

35

778

131

वनडे (ODI)

114

99

3463

182

41.23

95.69

5

0

24

282

109

टी20I (T20I)

43

36

585

52

21.67

128.01

0

0

1

42

22

आईपीएल (IPL)

45

44

935

107

24.61

133.95

2

0

2

81

32

 

बॉलिंग –

प्रारूप

कुल मैच

पारी

गेंद

कुल रन

विकेट

औसत

इकोनॉमी रेट

सर्वश्रेष्ठ

टेस्ट (Test)

110

160

12252

6797

210

32.36

3.32

6/22

वनडे (ODI)

114

88

3110

3137

74

42.39

6.05

5/61

टी20I (T20I)

43

36

612

856

26

32.92

8.39

3/26

आईपीएल (IPL)

45

38

689

992

28

35.43

8.64

3/15

 

बेन स्टोक्स के रिकॉर्ड्स (Ben Stokes Records List):

  • बेन स्टोक्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा दूसरा सर्वाधिक स्कोर है. (258* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, केपटाउन, 2016). 

  • 2015 में लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक (85 गेंद) का रिकॉर्ड.

  • 2015 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक और दुनिया में दूसरा सबसे तेज शतक (163 गेंद) का रिकॉर्ड.

  • स्टोक्स के नाम 6 से 11वें स्थान तक इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने का संयुक्त रिकॉर्ड है (पीटर पारफिट के साथ).

  • टेस्ट मैचों में 3 से अधिक शतक लगाने और 40 से अधिक विकेट लेने वाले 9वें इंग्लैंड क्रिकेटर.

  • उन्होंने और जॉनी बेयरस्टो ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में छठे विकेट के लिए 399 रन की सर्वाधिक साझेदारी की है.

  • 2019 एशेज सीरीज के दौरान हेडिंग्ले टेस्ट में 135* रन की पारी खेली, जो टेस्ट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक मानी जाती है.

  • इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक (24 गेंद).

  • टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच सबसे तेज पकड़ने का रिकॉर्ड.

  • टेस्ट मैचों में 6,000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर.

  • टेस्ट पारी में छक्कों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या (11).

  • टेस्ट इतिहास में बिना बल्लेबाजी, गेंदबाजी या विकेटकीपिंग के टेस्ट मैच जीतने वाले पहले कप्तान.

  • वनडे मैचों में किसी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (182 रन).

  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर.

  • काउंटी चैंपियनशिप की एक पारी में सबसे अधिक छक्के – 17 (मई 2022 में वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ डरहम के लिए).

 

बेन स्टोक्स को प्राप्त अवॉर्ड (Ben Stokes Awards):

साल

पुरस्कार

2022

ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

2022

आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर के कप्तान

2020, 2021 और 2023

विजडन में दुनिया के अग्रणी क्रिकेटर

2020

ICC नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर नामित

2020

ICC टेस्ट टीम ऑफ द डिकेड में नामित

2020

ICC ODI टीम ऑफ द डिकेड में नामित

2019

एबरडीन में बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 

2019

आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार

2019

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में नामित

2018

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में नामित

2017

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में नामित

2017

आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर में नामित

2017

आईपीएल 2017 में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी 

2013

प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन अवार्ड्स में 'प्लेयर्स ऑफ द ईयर' का पुरस्कार

बेन स्टोक्स की पत्नी (Ben Stokes Wife):

Ben Stokes Family
Ben Stokes Family

 

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की पत्नी का नाम क्लेयर रैटक्लिफ़ (Clare Ratcliffe) है. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 अक्टूबर 2017 को शादी की. हालांकि, शादी से पहले ही वे माता-पिता बन चुके थे. स्टोक्स और क्लेयर की पहली मुलाकात साल 2010 में एक काउंटी मैच के दौरान हुई थी. इस मुलाकात के बाद, क्लेयर ने स्टोक्स को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत यहीं से हुई, जो धीरे-धीरे गहरी दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. क्लारे पेशे से एक प्राइमरी स्कूल टीचर हैं. क्लेयर और बेन की जोड़ी इंग्लैंड में क्रिकेट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है. क्लेयर और बेन के दो बच्चे हैं: एक बेटा, जिसका नाम लैटन है और एक बेटी, जिसका नाम लिबी है.

बेन स्टोक्स की नेटवर्थ (Ben Stokes Net Worth):

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में बेन स्टोक्स की कुल संपत्ति लगभग 16 मिलियन डॉलर (लगभग 132 करोड़ भारतीय रुपये) आंकी गई है. वह सालाना करीब 10 करोड़ रुपये कमाते हैं. स्टोक्स की आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है. स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सभी फॉर्मेट में खेलते हैं और ECB से सालाना मोटी रकम प्राप्त करते हैं. उन्हें टेस्ट और वनडे मैच फीस के साथ-साथ परफॉर्मेंस बोनस भी मिलता है.

इसके अलावा, बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्हें 2023 आईपीएल सीजन में, चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की टीमें भी उन्हें मोटी रकम में खरीद चुकी हैं. स्टोक्स कई प्रमुख ब्रांड्स का चेहरा हैं, जो रेड बुल, एडिडास, ड्रीम 11, रॉयल स्टाफ, लंदन पिल्सनर, सीहम हॉल जैसे ब्रांडों के साथ भी जुड़े हुए हैं, जिनसे वे करोड़ों की कमाई करते हैं. स्टोक्स डरहम में एक लग्जरी घर में रहते हैं जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपए है बताई जाती है. 

  • कुल नेटवर्थ – लगभग 16 मिलियन डॉलर (लगभग 132 करोड़ भारतीय रुपये) 

  • आईपीएल – 16.25 करोड़ रुपये

बेन स्टोक्स ब्रांड एंडोर्समेंट (Ben Stokes Brand Endorsements):

  • Adidas

  • Red Bull

  • Dream 11

  • Royal Stag

  • GM (Gun & Moore)

  • London Pilsner

  • Seaham Hall

 

बेन स्टोक्स कार कलेक्शन (Ben Stokes Car Collection):

Ben Stokes
Ben Stokes

 

क्रिकेट के अलावा, बेन स्टोक्स को महंगी कारों काफी शौक है. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें रेन्ज रोवर और मर्सिडीज बेंज जैसी गाड़ियां शामिल हैं. स्टोक्स के पास मर्सिडीज AMG GT63, रेंज रोवर, फरारी और ऑडी जैसे कई महंगी गाड़ियां हैं. 

कार 

कीमत

Mercedes GT63

2.70 करोड़ रुपये

Ferrai F430

1.75 करोड़ रुपये

Range Rover Sport SVR

1.60 करोड़ रुपये

Audi 

70 लाख रुपये

 

बेन स्टोक्स से जुड़े विवाद (Ben Stokes Controversies):

बेन स्टोक्स का करियर जितना शानदार रहा है, उतना ही विवादों से भी जुड़ा रहा है. मैदान पर आक्रामक खेल शैली और मैदान के बाहर व्यक्तिगत घटनाओं के कारण वे कई बार चर्चा में रहे हैं. आइए बेन स्टोक्स से जुड़े प्रमुख विवादों पर एक नजर डालते हैं:

  • ब्रिस्टल नाइटक्लब झगड़ा (2017):

सितंबर 2017 में, बेन स्टोक्स एक नाइटक्लब के बाहर झगड़े में शामिल हो गए थे. इस घटना के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया. झगड़े का वीडियो भी सामने आया, जिसमें स्टोक्स हाथापाई करते नजर आए. हालांकि, 2018 में अदालत ने उन्हें निर्दोष करार दिया, लेकिन इस विवाद ने उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचाया. इस घटना के कारण स्टोक्स को एशेज सीरीज 2017-18 से बाहर कर दिया गया.

  • 2019 विश्व कप फाइनल में 'ओवरथ्रो विवाद':

2019 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान, बेन स्टोक्स ने रन लेते समय गलती से थ्रो को अपने बल्ले से टकरा दिया, जिससे गेंद बाउंड्री पार चली गई. अंपायरों ने इसे "ओवरथ्रो" देते हुए 6 रन इंग्लैंड को दिए. कई विशेषज्ञों ने इसे गलत निर्णय बताया, क्योंकि नियमों के अनुसार 5 रन दिए जाने चाहिए थे. हालांकि, स्टोक्स ने इसे पूरी तरह "अनजाने में हुआ" बताया.

  • सोशल मीडिया पर विवाद (2020):

बेन स्टोक्स ने एक पत्रकार पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी निजी जिंदगी से संबंधित गलत रिपोर्टिंग का आरोप लगाया. उन्होंने अपने परिवार के बारे में अपमानजनक लेख प्रकाशित करने के लिए पत्रकार और मीडिया हाउस की कड़ी आलोचना की.

  • आईपीएल अनुबंध विवाद:

2017 में आईपीएल नीलामी के दौरान, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उस समय का रिकॉर्ड था. कुछ आलोचकों ने उनकी कीमत पर सवाल उठाए, खासकर यह देखते हुए कि वे सीजन के अंत तक उपलब्ध नहीं थे. हालांकि, अपने प्रदर्शन से उन्होंने इन आलोचनाओं को गलत साबित किया.

बेन स्टोक्स के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Ben Stokes):

  • बेन स्टोक्स का जन्म 4 जून 1991 को क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड में हुआ. उनके पिता गेरार्ड स्टोक्स (जिन्हें 'गेड' के नाम से जाना जाता है), न्यूजीलैंड के एक रग्बी कोच थे.

  • बेन स्टोक्स का पूरा नाम बेंजामिन एंड्रयू स्टोक्स है. 12 साल की उम्र में, वे अपने परिवार के साथ इंग्लैंड चले गए, और वहीं उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया.

  • शुरुआत में स्टोक्स केवल एक गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा बने. बाद में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा से खुद को दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शामिल कर लिया.

  • बेन स्टोक्स ने 25 अगस्त 2011 को आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और दिसंबर 2013 में, उन्होंने 2013-14 एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया.

  • स्टोक्स ने 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 163 गेंदों में दोहरा शतक लगाया. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज दोहरे शतकों में से एक है.

  • स्टोक्स ने इंग्लैंड को 2019 में पहला वनडे विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई. फाइनल मैच में उनकी 84 नाबाद रन की पारी और सुपर ओवर में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को चैंपियन बनाया.

  • 2017 में, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उस समय आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे. 2023 में, चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

  • 2022 टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 52 रन* की पारी खेलकर उन्होंने इंग्लैंड को जीत दिलाई. यह उनकी एक और "मैच-विनिंग" पारी मानी जाती है.

  • स्टोक्स ने टेस्ट कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड में आक्रामक "बाज़बॉल" क्रिकेट का नेतृत्व किया, जिसने टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई.

  • जुलाई 2022 में, स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा की. हालांकि, 2023 विश्व कप से पहले उन्होंने इस प्रारूप में वापसी की और 182 रन की रिकॉर्ड पारी खेली.

  • 2020 में, उनके पिता गेड स्टोक्स गंभीर रूप से बीमार थे. इसके बावजूद स्टोक्स ने उस साल इंग्लैंड के लिए कई मैच खेले. उनके पिता का निधन 2020 के अंत में हो गया.

  • स्टोक्स ने अपने पिता के सम्मान में अपने शरीर पर टैटू बनवाया है.

  • बेन स्टोक्स मैचों से पहले खुद को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए म्यूजिक सुनते हैं. उन्हें फिटनेस और वर्कआउट का खास शौक है, जिससे उनकी फील्ड पर एनर्जी झलकती है.

  • बेन स्टोक्स ने अपनी आत्मकथा "On Fire" लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष और सफलता की कहानियां साझा की हैं.

 

बेन स्टोक्स की पिछली 10 पारियां (Ben Stokes’s last 10 Innings):

मैच

रन

विकेट

प्रारूप

तारीख

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

27

1/91 & 2/52

टेस्ट

14 दिसंबर 2024

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

2 & 49*

1/21 & 3/5

टेस्ट

06 दिसंबर 2024

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

80

0/59 & 0/30

टेस्ट

28

 नवंबर 2024

इंग्लैंड बनाम पीएम XI

59

टेस्ट

23 नवंबर 2024

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

12 & 3

टेस्ट 

24 अक्टूबर 2024

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

1 & 37

0/20 & 0/13

टेस्ट 

15 अक्टूबर 2024

N S-चार्जर्स बनाम ऑरिजनल्स

2*

0/29

टी20

11 अगस्त 2024

N S-चार्जर्स बनाम फायर

2

0/3

टी20

08 अगस्त 2024

N S-चार्जर्स बनाम फोनिक्स

0

0/17

टी20

06 अगस्त 2024

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

54 & 7*

0/29 & 1/42

टेस्ट 

26 जुलाई 2024

 

हमें आशा है कि आपको बेन स्टोक्स का जीवन परिचय (Ben Stokes Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें. 

 

FAQs:

Q. बेन स्टोक्स कौन हैं?

A. बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक प्रमुख ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान हैं. वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंग्लैंड को 2019 वनडे और 2022 टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई.

Q. बेन स्टोक्स का जन्म कब और कहां हुआ?

A. बेन स्टोक्स का जन्म 4 जून 1991 को क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड में हुआ था. हालांकि, 12 साल की उम्र में उनका परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया था.

Q. बेन स्टोक्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कब पदार्पण किया?

A. बेन स्टोक्स ने 25 अगस्त 2011 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और दिसंबर 2013 में, उन्होंने 2013-14 एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया.

Q. बेन स्टोक्स आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?

A. आईपीएल 2023 में, बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. हालांकि, 2024 के स्टोक्स ने आईपीएल में हिस्सा लिया. 

Q. बेन स्टोक्स की पत्नी कौन हैं?

A. बेन स्टोक्स की पत्नी का नाम क्लेयर रैटक्लिफ (Clare Ratcliffe) है. दोनों ने 2017 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं.

Q. बेन स्टोक्स की नेटवर्थ क्या है?

A. 2024 के अनुसार, बेन स्टोक्स की कुल संपत्ति लगभग 16 मिलियन डॉलर (132 करोड़ भारतीय रुपये) है. उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है.

 

यह भी पढ़ें-  Beau Webster Biography: ब्यू वेबस्टर का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

England Cricket Team ben stokes