आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इंग्लैंड के धमाकेदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) शुरुआती 2 मुकाबले खेलने के बाद पूरे सीज़न से बाहर हो गए थे. सीएसके ने उन्हें साल 2022 में हुए ऑक्शन में हिस्सा बनाया था लेकिन चोट के कारण वह अपनी फ्रेंचाइजी का साथ नहीं दे सके और पूरा सीज़न बेंच पर बैठकर ही गुज़ार दिया.
हालांकि इंग्लैंड के अब इस खिलाड़ी ने ऐसा कृतिमान रच दिया है जिसकी कल्पना आप नहीं कर सकते हैं. बेन स्टोक्स ने 146 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा कारनाम कर दिया जो आज तक कोई भी दिग्गज नहीं कर सका.
टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ
गौतलब है कि इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए 4 दिवसीय टेस्ट मैच को अपने नाम किया. इस मैच में इंग्लैंड की ओर से कप्तानी कर रहे हैं बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ऐसा इतिहास रच दिया जो कभी भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नहीं हुआ. उन्होंने इस टेस्ट मैच में न तो बल्लेबाज़ी की और ना ही गेंदबाज़ी.
इस टेस्ट मैच में उन्होंने सिर्फ कप्तानी की और 146 साल का रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम कर लिया. दरअसल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी कप्तान ने बिना बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और विकेटकीपिंग के ही अपनी टीम को मैच जीता दिया हो.
Ben Stokes इस वजह से नहीं दिया योगदान
दरअसल 4 दिन के खेले गए इस टेस्ट मैच में आयरलैंड ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे. वहीं पहली पारी में इंग्लैंड ने 4 विकेट पर ही 524 रन बना दिए. पहली पारी में इंग्लैंड ने सिर्फ 4 ही विकेट को गवांया वहीं बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टेस्ट मैच में लोअर ऑर्डर पर बल्लेबाज़ी करते हैं इसलिए उनकी पहली पारी में बल्लेबाज़ी नहीं आ सकी. वहीं दूसरी पारी में आयरलैंड ने 362 रन बनाए थे और इंग्लैंड ने बिना विकेट गवांए ही लक्ष्य को हासिल कर लिया ऐसे में बेन स्टोक्स को बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला.
चोट के कारण नहीं कर पाए गेंदबाज़ी
गौरतलब है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चोट के कारण ही आईपीएल 2023 में सीएसके की ओर से अपना योगदान नहीं दे सके थे. घुटने में चोट के कारण उन्होंने इस टेस्ट मैच में गेंदबाज़ी नहीं की और टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान इतिहास रच दिया. जानकारी के लिए बता दें कि बेन स्टोक्स अपनी कप्तानी में अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं और उनकी टीम 11 मुकाबले को अपने नाम कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम