IPL 2023: 31 मार्च से शुरु हो रहे IPL के 16 वें सीजन के लिए भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ विदेशी खिलाड़ी भी अपनी अपनी फ्रेंचाइजियों के साथ जुड़ने लगे हैं. लीग की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सपर किंग्स (CSK) के दो बड़े और मैच विनर खिलाड़ियों ने भी सीएसके (CSK) कैंप ज्वाईन कर लिया है. ये दोनों खिलाड़ी इस टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं इसलिए इनका इंतजार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सीएसके बेसब्री से कर रही थी.
चेन्नई से जुड़े ये दो विश्व चैंपियन खिलाड़ी
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट किया है और अपने फैंस को बताया है कि 2022 में इंग्लैंड को टी 20 विश्व चैंपियन बनाने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और मोईन अली (Moeen Ali) टीम से जुड़ चुके हैं. बेन स्टोक्स का नाम दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडर्स में गिना जाता है जबकि मोईन अली अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चेन्नई को बीते वर्षों में कई मैच जीता चुके हैं. यही वजह है कि इन दोनों खिलाड़ियों के टीम से जुड़ने पर महेंद्र सिंह धोनी वाली सीएसके कैंप मे जश्न का माहौल है.
Good Morrow, Lads! The wait is over. 🔥#WhistlePodu #Yellove 🦁🥳 pic.twitter.com/btnULr6Tms
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2023
चेन्नई के साथ पहला सीजन
मोईन अली (Moeen Ali) तो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पहले से जुड़े हुए हैं जबकि दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का चेन्नई के साथ ये पहला सीजन होगा. मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ की बड़ी कीमत देकर बेन स्टोक्स को अपने साथ जोड़ा था. चेन्नई द्वारा खर्च की गई रकम ये बताती है कि उसके लिए स्टोक्स कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. चेन्नई के कप्तान धोनी को भी स्टोक्स की काबिलियत पर पूरा भरोसा है. इसकी शुरुआत सालों पहले हुई थी.
6 साल पहले खेले एक साथ
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहली बार एक साथ खेलने जा रहे स्टोक्स (Ben Stokes) और धोनी (MS Dhoni) 6 साल पहले भी IPL में एक ही टीम के लिए खेल चुके हैं. वो टीम थी पुणे सुपर जायंट्स. इस टीम में धोनी और स्टोक्स एक सीजन (IPL 2017) साथ खेले थे. स्टोक्स ने उस सीजन में 12 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 316 रन बनाए थे. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली वो टीम उस साल फाइनल में पहुँची थी लेकिन मुंबई को हाथों 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
स्टोक्स का IPL करियर
32 साल के बेन स्टोक्स IPL बहुत ज्यादा नहीं खेले हैं. पुणे के लिए 2017 में खेलने के बाद 2018 से 2021 तक वे राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे. 2022 में वे IPL नहीं खेले थे. अपने IPL करियर में स्टोक्स ने 43 मैचों में 25.55 की औसत से 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ते हुए 920 रन बनाए हैं. इसके अलावा वे 28 विकेट भी ले चुके हैं.