Ben Stokes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज कैनबेरा में दूसरा वनडे मैच खेला गया. टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज दोनों देशो के लिए अहम है. मैच में कड़ी टक्कर के बाद इंग्लैंड को जीत मिली और इस जीत में इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने एक ऐसा कारनामा किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Ben Stokes ने की शानदार फील्डिंग
दरअसल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में उस वक़्त ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ मिचेल मार्श क्रीज़ पर थे. उन्होंने 12 वें ओवर में सैम करन की एक गेंद पर बड़ा शॉट मारा. शॉट लगने के साथ ही ऐसा लगा की यह छक्का होगा लेकिन गेंद छक्के तक पहुँच पाती उस से पहले ही बीच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आ गये. उन्होंने एक हाथ से गेंद को मैदान के अंदर ही ढकेल दिया और खुद बाउंड्री के बाहर जाकर गिरे. अगर बेन स्टोक्स इस गेंद पर हाथ नहीं लगाते तो ये पक्के पर पर छक्का ही था. भले ही वो उसको कैच नहीं कर सके लेकिन अपनी टीम के लिए कुछ रन जरूर उन्होंने बचाने का काम किया जो अंत में जीत के लिए अहम साबित हुए.
वायरल वीडियो:
Ben Stokes Fielding....https://t.co/PHqdyJB3jI
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) October 12, 2022
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती सीरीज
मुकाबले की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 54 रन पर उन्होंने अपने 4 विकेट गंवा दिए. एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स (Ben Stokes), हैरी ब्रूक और जोस बटलर सस्ते में अपना विकेट गवां कर चलते बने. लेकिन इसके बाद डेविड मलान और मोईन अली ने टीम की स्थिति संभाली. मलान ने 82 रन बनाए वहीं मोईन अली ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे.
लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. आरोन फिंच और डेविड वार्नर के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने भी सस्ते में अपना विकेट गवां दिया. इसके बाद मिचेल मार्श और टिम डेविड ने एक अच्छी साझेदारी की लेकिन अंतिम ओवरों में विकेट गिरने के चलते टीम लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सके और 8 विकेट से मैच हार गयी.