BBL 2024: बिग बैश लीग 2024 का आयोजन 7 दिसंबर से शुरु हुआ, जिसमें आए दिन कड़े मुकाबले भी देखनों को मिल रहे हैं. दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. 4 जनवरी को बिग बैश लीग में होबार्ट हेनरिकेस और मेलबर्न रेनिगेड्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में एक अजीबो गरीब घटना कैमरे में कैद हो गई और फील्डिंग कर रहे फील्डर के सामने से गेंद अचानक गायब हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
BBL 2024 में हुई अजीबोगरीब घटना
दरअसल मेलबर्न बनाम होबार्ट के बीच खेले गए मुकाबले में होबार्ट की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस दौरान बल्लेबाज़ी करने उतरे सलामी बल्लेबाज़ बेन मैक्डरमोट ने 1.2 ओवर में मिडविकेट की दिशा में एक करारा छक्का जड़ दिया. हालांकि ये गेंद रूफ में जाकर अटक गई और अंपायर ने छक्का करार दिया. हालांकि इस दौरान फील्डिंग कर रहा फील्डर गेंद का इंतेज़ार ही करता रह गया, इस पूरे मामले का वीडियों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
A Ben McDermott six stuck in the roof in the BBL.pic.twitter.com/vwao5cn5kH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2024
ऐसा रहा मैच का हाल
होबार्ट हेरिकेंस और मेलूबर्न रेनिगेड्स के बीच खेला गए इस मुकाबले में होबर्ट ने बाज़ी मारी. पहले बललेबाज़ी करते हुए इस मैच में मेलबर्न ने 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे, जिसके जवाब में होबार्ट ने 18.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. होबार्ट की ओर से सैम हेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 36 गेंद में 41 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोरी एडरसन ने भी 41 रनों का योगदान दिया.
5 जनवरी को होगा रोमांचक मुकाबला
बिग बैश लीग (BBL 2024) का आधा सफर लगभर खत्म हो गया है. 5 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम पर्थ स्कोचर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा लीग का फाइनल मैच 24 जनवरी को खेला जाना है. वहीं प्वाइंट्स टेबल पर नज़र डालें तो इस वक्त ब्रिसबेन हिट नंबर 1 पर 10 अंक के साथ विराजमान है. टीम ने 7 मैच में 5 मैच जीते हैं. वहीं नंबर 2 पर पर्थ स्कोचर्स 9 अंक के साथ मौजूद है. टीम ने 5 में 4 मुकाबले अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: ‘देश के लिए खेलना…’, केपटाउन टेस्ट जीतने के बाद केएल राहुल ने दिखाई अकड़, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने एक साथ खत्म कर दिया इन 4 दिग्गज ओपनरों का करियर, नंबर-3 भारत के लिए जड़ चूका 45 शतक