INDvsENG: बेन फोक्स और ऋषभ पंत के बीच हुई बहस, तो अंपायर और बेन स्टोक्स ने कराया शांत

Published - 13 Feb 2021, 01:52 PM

स्टीव स्मिथ

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में मैदान पर फैंस की वापसी हो गई और भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 161 रनों की खतरनाक पारी खेली। लेकिन इस मैच के आखिर में 85वें ओवर में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत व इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स के बीच बहस हुई, जिसके बाद ऋषभ पंत ने बल्ला पीठ की ओर रखकर बल्लेबाजी करने से भी इनकार किया।

ऋषभ पंत और बेन फोक्स के बीच बहस

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत और इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली। दरअसल,पहले दिन का 87वें ओवर में विकेटकीपिंग कर रहे बेन फोक्स ने ऋषभ पंत को कुछ ऐसा कहा, जिसके जवाब में भारतीय खिलाड़ी ने कहा- 'MIND YOUR LANGUAGE'। इसके बाद भी दोनों के बीच बहस चलती रही और ऋषभ पंत ने बल्ले को पीठ की ओर रख लिया और फोक्स की तरफ मुंह करके खड़े हो गए। ये देख लेग अंपायर ने ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने के लिए कहा।

ओवर खत्म हुआ, तो कप्तान जो रूट जो रूट, बेन स्टोक्स और दोनों ही फील्ड अंपायर उनके पास आए और उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन पंत काफी गुस्से में दिखे। इस वाक्ये को देखकर कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने कहा कि टेस्ट मैच में ऐसे मसालेदार क्षण आने चाहिए।

पहले दिन भारत ने बनाए 300-6

ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, शुभमन गिल और विराट कोहली शून्य पर ही पवेलियन लौट गए। तो वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया और 161 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत के स्कोर को 300 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

इस दौरान अजिंक्य रहाणे 67 व रविचंद्रन अश्विन 13 रन पर आउट हुए। वहीं ऋषभ पंत 33 व अक्षर पटेल 5 रन पर नाबाद क्रीज पर टिके हुए हैं। इस बात में दोराय नहीं है कि इंग्लिश विकेटकीपर बेन फोक्स ने पंत को भटकाने की कोशिश तो की, लेकिन पंत ने कोई गलत शॉट नहीं खेला और फोक्स अपने इरादों में नाकामयाब रहे। पहले दिन के अंत में भारत का स्कोर 300-6 का रहा।

यहां देखें इस वाक्ये से जुड़ी एक और वीडियो

Tagged:

बेन स्टोक्स भारत बनाम इंग्लैंड ऋषभ पंत
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.