'उस पर क्रश हो गया है..', ध्रुव जुरेल को दिल दे बैठा ये अंग्रेजी खिलाड़ी, बेन स्टेक्स ने खुलासा कर मचाई सनसनी

Published - 27 Feb 2024, 06:03 AM

ben-foakes-should-have-crush-on-dhruv-jurel-said-ben-stokes

Dhruv Jurel: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अपने आदर्श एमएस धोनी के शहर रांची में बेहतरीन प्रदर्शन से न सिर्फ भारतीय टीम और फैंस का बल्कि विपक्षी खिलाड़ियों का दिल भी जीत लिया है. मैच की समाप्ती के बाद प्रेजेंटेशन के समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भी ध्रुव की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा खुलासा कर दिया, जिस पर आप यकीन भी नहीं कर पाएंगे.

Dhruv Jurel पर उसे क्रश है

Ben Stokes
Ben Stokes

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को लेकर बेन स्टोक्स ने खुलासा करते हुए कहा, 'ध्रुव ने दोनों ही पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की. उसकी विकेटकीपिंग भी शानदार रही. मुझे लगता है कि बेन फोक्स के लिए एक ऐसा युवा खिलाड़ी मिल गया है जिस पर उन्हें क्रश हो सकता है.' बता दें कि बेन फोक्स (Ben Foakes) इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनकी विकेटकीपिंग तो शानदार रही है लेकिन वे बल्ले से वो उम्मीद के मुताबिक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. यही वजह है कि इशारो ही इशारो में अंग्रेजी कप्तान ने उन्हें ध्रुव जुरेल से कुछ सीखने की सलाह दे डाली है.

रांची टेस्ट के हीरो रहे ध्रुव

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) रांची में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत के हीरो रहे. दोनों ही पारियों में बेहद मुश्किल समय में वे बल्लेबाजी के लिए आए और पूरे संयम, धैर्य और साहस के साथ बैटिंग करते हुए न सिर्फ भारत की स्थिति मजबूत की बल्कि दूसरी पारी में टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे.

पहली पारी में भारत 177 पर 6 विकेट गंवा चुका था तब जुरेल ने अपनी 90 रन की पारी से टीम को 307 रन तक पहुँचाया वहीं दूसरी पारी में 120 पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही भारत को वे गिल के साथ मिलकर जीत के लिए जरुरी 192 के स्कोर तक ले गए. गिल 52 तो जुरेल 39 पर नाबाद रहे. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जुरेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

2 टेस्ट वाला लड़का इंग्लैंड पर पड़ा भारी

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट से अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. जुरेल राजकोट में खेली एक मात्र पारी में 46 रन बनाए थे और उसी पारी में उन्होंने दिखाया था कि वे टीम इंडिया में लंबा समय गुजारने आए हैं. और इसके बाद अगले ही टेस्ट में जब टीम के दूसरे बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं दे सके, वे भारत की जीत के हीरो बनकर निकले.

ये भी पढ़ें- रजत पाटीदार नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी भारत के लिए खेल चुका है आखिरी टेस्ट मैच, अब शायद ही मिले मौका

ये भी पढ़ें- W,W,W… IPL 2024 से पहले खूंखार फॉर्म में लौटे हार्दिक पंड्या, 3 ओवर में झटके इतने विकेट, अपने दम पर जिताया मैच!

Tagged:

ben stokes Dhruv Jurel Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.