बेन फोक्स ने कर दिया गजब, 1 गेंद पर 2 बल्लेबाज हुए OUT, अंपायर-फील्डर सबकी फटी रह गई आंखें, VIDEO हुआ वायरल

Published - 13 Jul 2023, 03:30 PM

Ben Foakes ने कर दिया गजब, 1 गेंद पर 2 बल्लेबाज हुए OUT, अंपायर-फील्डर सबकी फटी रह गई आंखें, VIDEO ह...

Ben Foakes: इंग्लैंड में एक तरफ एशेज सीरीज खेली जा रही है. वहीं दूसरी दूसरी तरफ काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है. जैसे भारत में रणजी क्रिकेट खेला जाता है. जिसमें राज्य क्रिकेट टीमें हिस्सा लेती है. वहीं काउंटी क्रिकेट खेले गए सरे और नॉटिंघमशायर के बीच मुकाबले में हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. इस मैच बल्लेबाज 1 गेंद पर 2 बार आउट दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Ben Foakes ने किया हैरतअंगेज कारनामा

Surrey vs Nottinghamshire 2023

काउंटी क्रिकेट में सरे और नॉटिंघमशायर (Surrey vs Nottinghamshire 2023) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. नॉटिंघमशायर को इस मैच तो जीतने के लिए दूसरी पारी में 275 रन चाहिए. जबकि नॉटिंघमशायर खबर लिखे जाने तक विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं.

वहीं इस मैच के दौरान एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला. हुआ कुछ यूं था कि विल जैक्स बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर मौजूद थे. उनके सामने गेंदबाजी के लिए विल यंग थे. विल जैक्स (Will Jacks) ने आउट साइड द ऑफ स्टम्प फूल लेंथ गेंद फेंकी जिसे विल यंग रीवर्स स्वीप मारने का प्रयास किया .

ऐसे 1 गेंद पर गिरे 2 विकेट

लेकिन वह यह शॉट खेलेने से चूक गए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर बेन फोक्स (Ben Foakes) के दस्ताने में चली गई. जिसके बल्लेबाज क्रीज से तोड़ा आगे निकले बेन फोक्स ने चतुराई दिखाते हुए पालक झलकपते ही स्टंप्स भी बिखेर दिए, दोनों ही अंपायर कन्फ्यूज़ हो गए. जिसके बाद विपक्षी टीम ने आउट की अपील की और मैदान पर मौजूद दोनो अंपायर ने एक साथ उंगली खड़ी कर दी. जिसका वीडियो सर्रे की टीम सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

यहां देखें पूरा वीडियो...

ये भी पढ़ें : अपने ही हमवतन खिलाड़ियों के के दुश्मन बने आर अश्विन, इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Tagged:

Will Jacks