यशस्वी जायसवाल पर विवादित बयान देने वाले इंग्लैंड के इस खिलाड़ी से भिड़ गए नासिर हुसैन, दिया मुंहतोड़ जवाब

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ben-duckett-should-learn-from-yashasvi-jaiswal-said-naseer-hussain

Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाकर इंग्लैंड से मैच को छीन लिया. जायसवाल की अब इस पारी की चर्चा केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में होने लगी है. हालांकि उनके दोहरे शतक को लेकर इंग्लैंड के एक एक्टिव खिलाड़ी ने यशस्वी जायसवाल को लेकर तंज कस दिया था, जिसके बाद अब इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उन्हें लताड़ लगा दी है. उन्होंने जायसवाल का खुलकर समर्थन किया.

Yashasvi Jaiswal के पक्ष में उतरे नासिर हुसैन

publive-image

दरअसल यशस्वी जायसवाल के तीसरे मैच में दोहरा शतक जड़ने के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट ने कहा था कि उन्हें इस पारी का श्रेय इंग्लैंड को देना चाहिए उन्होंने कहा था कि "जब आप विरोधी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह से खेलते हुए देखते हैं, तो ऐसा महसूस होता है कि हमें इसका कुछ क्रेडिट मिलना चाहिए कि वो बाकी लोगों के टेस्ट क्रिकेट खेलने के मुकाबले में अलग तरह से खेल रहे हैं." हालांकि डकेट को ये कहना भारी पड़ गया. अब इंग्लैंड के ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन ने उन्हें लताड़ लगाई है. उन्होंने डकेट के बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए बेतुका भी बताया है.

नासिर हुसैन का करारा जवाब

publive-image

डकेट के इस सवाल का जवाब नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए दिया. उन्होंने कहा, "जायसवाल ने आपसे नहीं सीखा. उसने अपनी परवरिश, जीवन की मुश्किलों से सीखा है. अगर कुछ भी हो आप उसे देखो और उससे सीखो. मुझे उम्मीद है कि कुछ आत्मनिरीक्षण चल रहा है." ज़ाहिर है कि नासिर हुसैन का ये जवाब बेन डकेट को पसंद नहीं आएगा. लेकिन पूर्व दिग्गज ने मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी बोलती जरूर बंद कर दी है.

Yashasvi Jaiswal ने लगाए लगातार दोहरे शतक

publive-image

दूसरे मैच की पहली पारी में जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेलकर अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था. इसके बाद उन्होंने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने तीसरे मैच में आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और 236 गेंद में 214 रनों की पारी खेली थी. उनकी पारी में 14 चौके और 12 छक्के शामिल थे. जायसवाल का टेस्ट प्रारूप में लगातार दोहरा शतक जमाना केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: IPL के ऑलटाइम फेवरेट टीम का हुआ ऐलान, एमएस धोनी बने कप्तान, तो रोहित जैसे होनहार दिग्गजों को नहीं मिली जगह

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी नशे के हैं आदी, शराब के बगैर नहीं रह सकते जिंदा

team india Ind vs Eng yashasvi jaiswal Ben Duckett