इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का धमाकेदार प्रदर्शन, 50 ओवर में 131 गेंदों पर ठोके 220 रन

Published - 04 Jan 2025, 07:14 AM

Ben Duckett, England Lions vs Sri Lanka A, England Cricket Team

Ben Duckett: इंग्लिश टीम के बल्लेबाज बेन डकेट विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं। इसका अंदाजा उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है। खास तौर पर उनकी श्रीलंका के खिलाफ दोहरी शतकीय पारियों से जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं।

उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए आक्रामक अंदाज में दोहरे शतक बनाए। आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने कितना आक्रामक खेल दिखाया। तो चलिए आपको इस मैच के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Ben Duckett ने बल्ले से अपने धमाकेदार प्रदर्शन से चौंकाया

duckett

दरअसल, 2016 में इंग्लैंड लायंस, श्रीलंका और पाकिस्तान की ए टीम के बीच पचास ओवर की ट्राई सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में इंग्लैंड लायंस ने जीत दर्ज की थी। सीरीज का आखिरी मैच श्रीलंका ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। बेन डकेट (Ben Duckett) ने मैच में अहम और तूफानी पारी खेलकर सबको अपना दीवाना बना लिया और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

महज 131 गेंदों पर 220 रन बनाए

बेन डकेट (Ben Duckett)तीसरे नंबर पर आए और श्रीलंका के खिलाफ 131 गेंदों का सामना करते हुए 220 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 167 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 29 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। यानी उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर बाउंड्री के जरिए 152 रन बनाए। अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कितनी आक्रामक बल्लेबाजी की। बेन के अलावा डेनियल बेल-ड्रमंड ने भी 179 रन बनाए। ऐसा करते हुए उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाए।

बेन डकेट के दमदार प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा

हालांकि, मैच की लाइमलाइट सिर्फ बेन डकेट (Ben Duckett) के दोहरे शतक ने चुराई। इन दोनों के इतने बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 425 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 285 रन ही बना सकी, जिसके परिणामस्वरूप इंग्लैंड ने मैच 140 रनों से जीत लिया।

ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रोहित शर्मा! बुमराह नहीं ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Tagged:

England Cricket Team Ben Duckett