ये नहीं देखा तो क्या देखा... बेन कटिंग ने BBL में हवा में उड़कर लपका लाजवाब कैच, दर्शक से लेकर फील्डर रह गए दंग

author-image
Lokesh Sharma
New Update
ये नहीं देखा तो क्या देखा... बेन कटिंग ने BBL में हवा में उड़कर लपका लाजवाब कैच, दर्शक से लेकर फील्डर रह गए दंग

बिग-बैश लीग 2022-23 का रोमांच अपनी अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है। लीग में जैसे-जैसे मैच बीत रहे है वैसे इसका मजा दोगुना होता जा रहा है। बीबीएल में आज यानि 8 जनवरी को सिड़नी थंडर और सिडनी सिक्सर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन कटिंग (Ben Cutting) ने एक हैरतंगेज कैच पकड़ क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कटिंग के इस कैच की तुलना आईपीएल टीम आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी ड़ीविलियर्स से की जा रही है।

Ben Cutting ने पकड़ा लाजवाब कैच

publive-image

बिग बैश लीग में आज सिडनी सिक्सर और सिडनी थंडर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में सिड़नी थंडर के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने एक शानदार कैच पकड़ तहलका मचा दिया है। बीबीएल की पहचान अक्सर अजीबो गरीब या यूं कहे करिश्माई फिल्डिंग और कैच की वजह से मानी जाती है। ऐसा ही कुछ सिडनी सिक्सर की बल्लेबाजी के समय भी देखने मिला है।

इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। दरअसल, दूसरी पारी में इग्लैंड टीम के आक्रामक बल्लेबाज जैम्स वींस दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर थर्ड मैन की तरफ एक शॉट खेलते है। तभी वहा अचानक से दौड़ते हुए बेन कटिंग आ जाते है और बाउंड्री लाइन की तरफ जा रही गेंद को हवा में उछ्छल कर केच लपक लेते है। उनके कैच की तुलना एबीड़ी के स्पाइडर मैन कैच से की जा रही है।

सिक्सर ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

publive-image

सिडनी सिक्सर के कप्तान मोसेज हैनरीकेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। जो कि काफी ज्यादा असरदार साबित हुआ। थंडर की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी। सिडनी थंडर की तरफ से सबसे ज्यादा 42 रन सैम वाइटमैन के बल्ले से निकले।

इसके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर अच्छी पारी नहीं खेल सका। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर की टीम ने यह लक्ष्य आसानी से 16.3 ओवरो में ही हासिल कर लिया। इस मुकाबले को सिक्सर ने 7 विकेट से जीता। हैनरीकैज और जॉर्डन सिल्क ने क्रमश 53 और 59 रन  की पारी खेली।

james vince Ben Cutting big bash 2022-23