IPL मैच देखने के लिए 16 साल से कम उम्र के फैंस की शारजाह में 'नो एंट्री', जानें बाकी स्‍टेडियम के सख्‍त नियम

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021: CSK समेत 4 टीमों का स्क्वाड पूरा, इन 4 टीमों के रिप्लेसमेंट की तलाश अभी भी है जारी

IPL 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। बता दें कि इस चरण में स्‍टेडियम में दर्शकों को भी प्रवेश करने की अनुमति मिल जाएगी। हालांकि पहला मैच शुरू होने से पहले फैंस को लेकर एक बड़ी सूचना जारी की गई है कि शारजाह स्‍टेडियम में 16 साल से कम उम्र के प्रशंसकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

IPL देखने के लिए नहीं पड़ेगी पीसीआर टेस्ट की जरुरत

IPL corona test

IPL के शुरु होते ही सभी के मन में टी20 क्रिकेट के खुमार चढ़ जाता है। टीवी के साथ ही सभी स्टेडियम में जाकर मैच का आनंद और रोमांच महसूस करना चाहते हैं। लेकिन, पिछले साल और इस साल के पहले सत्र में कई भी दर्शक को मैदान में आने की अनुमति नहीं थी। लेकिन, दूसरे चरण में फैंस को भी अनुमति मिल चुकी है।

शारजाह में जहां 16 साल से कम उम्र के फैंस नहीं आ सकेंगे, वहीं दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में मैच देखने के लिए फैंस को पीसीआर टेस्‍ट कराने की भी जरूरत नहीं है। हालांकि, उन्‍हें कोविड 19 वैक्‍सीनेशन की दोनों डोज का प्रमाण देना होगा। फैंस को सोशल डिस्‍टेंसिंग नियम का पालन करना होगा और पूरे समय मास्‍क भी पहने रहना होगा।

शेख जायेद में करवाना होगा पीसीआर टेस्ट

IPL test

यूएई में शुरू होने जा रहे आईपीएल (IPL) के लिए दुबई और शारजाह के मैदानों में कुछ रियायत भले ही दी गई हो। लेकिन, शेख जायेद स्‍टेडियम में 16 साल के अधिक उम्र वाले प्रशंसकों को वैक्‍सीन के दोनों डोजों का प्रमाण तो देना ही होगा। साथ ही पीसीआर टेस्‍ट भी साथ रखना होगा।

हालांकि 12 से 15 साल वाले दर्शकों के लिए वैक्‍सीनेशन के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। लेकिन, उन्‍हें पीसीआर टेस्‍ट रिपोर्ट साथ रखना होगा। इसके अलावा स्‍टेडियम में प्रवेश करते समय सभी का टेम्परेचर चेक किया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई एक बार स्‍टेडियम से बाहर चला गया तो उसे वापस नहीं आने दिया जाएगा।

यूएई आईपीएल 2021