टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा पूरे विश्व भर में मनवाया है. वह क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर आते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज किए.
लेकिन जब सबसे पहले डबल सेंचुरी बनाने की बात आती है तो लोगों के जहन में सबसे पहले मास्टर ब्लास्ट का नाम दिमाग सामने आता है. लेकिन ऐसा नहीं अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो यह भ्रम आपका दूर करें देते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने लगाया था पहला दोहरा शतक.
Sachin Tendulkar नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने लगाया था पहला दोहरा शतक
Sachin Tendulkar
फैंस दोहरे शतक को लेकर असमंजस स्थिति में बने रहते हैं कि क्रिकेट जगत में डबल सेंचुरी किस खिलाड़ी लगाई थी? इस सवाल के जवाब में अधिका फैंस से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम सुनने को मिलेगा. हालांकि यह पूरी तरह से सही नहीं है क्योंकि सचिन ने पुरुष वनडे क्रिकेट इतिहास में पहला दोहरा शतक लगाया था.
Belinda Clark
लेकिन वह पहला दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी नहीं थे. उनसे पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क(Belinda Clark) साल 1997 में ही वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाने के साथ इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुकीं थीं. जबकि सचिन को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 13 साल का समय लगा. बता दें कि सचिन ने 24 फरवरी 2010 में 200 के आंकड़े को छूने का कारनाम किया था.
बेलिंडा के अलावा इस महिला क्रिकेटर ने लगाई डबल सेंचुरी
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) साल 1997 दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थी. डेनमार्क के खिलाफ इस मुकाबले में बेलिंडा ने 155 गेंदों का सामना किया जिसमें 22 चौकों की मदद से उन्होंने 229 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
उसके बाद न्यूजीलैंड की एमिला केर (Amelia Kerr) ने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में 145 गेंदों में नाबाद 232 रनों की पारी खेली थी. वह यह कारनाम करने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं थी. भारत की दीप्ति शर्मा 2017 में वनडे क्रिकेटर में 188 रन की पारी खेली थी.