Ganesh Chaturthi: देश में इन दिनों गणेश चतुर्थी की धूम है. आम से लेकर खास तक सभी भगवान गणेश की पूजा आराधना में मग्न हैं और अपनी खुशहाली की कामना कर रहे हैं. क्रिकेट की दुनिया भी इसमें पीछे नहीं है. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे तमाम बड़े क्रिकेटरों की तस्वीरें और वीडियो भगवान गणेश की पूजा करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
टीम इंडिया का एक ऐसा भी क्रिकेटर है जो धर्म से मुस्लिम है लेकिन वे हिंदुओ के सारे पर्व त्यौहार काफी धूमधाम से मनाता है. इस साल भी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाते उसकी तस्वीरे काफी ट्रेंड कर रही हैं. आईए जानते हैं इस क्रिकेट के बारे में...
मुस्लिम होकर भी हिंदु धर्म में आस्था
हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और 2011 में टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले जहीर खान (Zaheer Khan) की. जहीर खान एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने हिंदु और मुस्लिम धर्म के बीच जबरदस्त संतुलन बनाया हुआ है और वे समान रुप और सम्मान के साथ हिंदु धर्म के सभी त्यौहार मनाते हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मुंबई में अपने घर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्यौहार धूमधाम से मनाया है.
हिंदु धर्म मेंं की शादी
क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बड़ा पुराना रहा है. जहीर खान (Zaheer Khan) ने भी फिल्म अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ 2017 में शादी की थी. सागरिका हिंदु धर्म से संबंध रखती हैं. शायद ये भी एक वजह है कि जहीर खान ईद के साथ ही हिंदु धर्म के सभी महत्वपूर्ण पर्व त्यौहार मनाते हुए दिखते हैं. जहीर का ये व्यवहार समाज में धर्म के नाम पर होने वाले विभाजन को रोकता है और एकजुटता का संदेश देता है.
जहीर का करियर
जहीर खान (Zaheer Khan) भारतीय टीम के लिए खेले महानतम तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों में 311, 200 वनडे मैचों में 282 तथा 17 टी 20 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. क्रिकेट से संन्यास के बाद वे कोचिंग की दुनिया में सक्रिय हैं और मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढे़ं- जिसके नाम से छूट जाते हैं ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के पसीने, उसे ही रोहित शर्मा ने किया वर्ल्ड कप 2023 से बाहर