Sourav Ganguly: विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का 36 का आंकड़ा रहा है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. क्योंकि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के पीछे गांगुली का हाथ बताया गया था. इस मामले पर दोनों पूर्व कप्तानों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली थी. वहीं विश्व कप से पहले गांगुली के सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कोच राहुल द्रविड़ पर निशाना साधा है.
विश्व कप से पहले Sourav Ganguly ने विराट कोहली पर दिया ऐसा बयान
भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है. इस विश्व कप में पूरी दुनियां की निगाहें किंग विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर होगी. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का विराट को लेकर एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने विराट कोहली कप्तानी की खुलकर तारीफ की है. उनका मानना है कि विराट ने कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व में फियर लेस क्रिकेट खेली. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,
''विराट कोहली बहुत अच्छे कप्तान हैं. टीम इंडिया ने पूर्व कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली के नेतृत्व में अच्छी क्रिकेट खेली. खासकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में फियर लेस क्रिकेट खेली.''
विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान हैं
विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. विराट ने 2012-22 के बीच 213 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 135 मैचों में जीत और 60 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. विराट की विनिंग प्रतिशत 63.68 का रहा है
जबकि एमएस धोनी ने 235 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है, जिसमें 178 जीत और 120 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. विनिंग प्रतिशत 53.61 का रहा है
अगर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की कप्तानी के आकंड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 1991-2005 तक 195 मैचों में कैप्टेंसी की. जिसमें 97 जीत 78 हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान गांगुली का विनिंग प्रतिशत 49. 74 का रहा.
यह भी पढ़े: अफगानिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 8 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू