VIDEO: वर्ल्ड कप से 2023 पहले खतरनाक फॉर्म में आया ये भारतीय गेंदबाज, उखाड़ फेंके स्टंप्स, खतरे में बुमराह का करियर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Before World Cup 2023 Prasidh Krishna come back in Dangerous Form video viral

World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने जा रहा है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंजरी के बाद वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. वहीं वर्ल्ड कप 2023 से पहले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं.

कृष्णा NCA से फिट होकर महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2023 (Maharaja Trophy KSCA T20 2023) में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. उनकी गेंदबाजी देख तो अब ऐसी बातें चलने लगी हैं कि जसप्रीत बुमराह का करियर खतरे में है.

Prasidh Krishna ने गेंजबाजी से बरपाया कहर

publive-image Prasidh Krishna

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इंजरी के चलते लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे थे. उन्होंने वापसी के लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जमकर मेहनत की. जिसके बाद वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान वापस आ गए हैं. इन दिनो बैंगलुरु में महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2023 (Maharaja Trophy KSCA T20 2023) ली शुरु हो गई है.

जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा मैसूर वारियर्स स्क्वाड (Mysore Warriors Squad) की ओर खेल रहे हैं. इस लीग का दूसरा मुकाबला मैसूर वारियर्स स्क्वाड और हुबली टाइगर्स स्क्वाड के बीच खेला गया. इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी करते हुए अपने पुराने अवतार में नजर आए. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में महज 13 रन देखकर 1 विकेट अपने नाम किया.

वर्ल्ड कप 2023 स्क्वाड़ में मिल सकती है जगह

Prasidh Krishna Prasidh Krishna

बीसीसीआई अगस्त के अंत में विश्व कप 2023 के लिए  15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. उसमे से एक नाम  तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) भी है. जिन्हें विश्व कप में गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा करियर सैम्पल काफी छोटा है. लेकिन उन्होंने अपने इस छोटे से करियर में काफी अच्छी गेंदबाजी की. बता दें कि कृष्णा ने भारत के लिए 14 मैच खेले हैं. जिसमें 25 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट भी अपने नाम किए.

यह भी पढ़ेभारत छोड़ते ही जबरदस्त फॉर्म में आए पृथ्वी शॉ, इंग्लैंड सरजमीं पर मचाई तबाही, महज 22 गेंदों में शतक ठोक कर दी गेंदबाजों की कुटाई

team india jasprit bumrah Prasidh Krishna World Cup 2023 Maharaja Trophy KSCA T20 2023