World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की उलती गिनतियां शुरु हो चुकी है. 5 अक्टूबर से इस ICC टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. क्रिकेट के इस महाकुंभ मे सभी 10 टीमों के बीच कड़ी चक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन इस बीच फैंस को निराश कर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है. क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 से पहले 38 शतक लगाने दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास का ऐलान कर दिया.
World Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों का सिलसिला नहीं रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. 39 वर्षीय इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने बल्लेबाजी से इंग्लिश को काफी मैच जिताए हैं. उन्होंने गुरुवार गुपचुप तरीके से अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों (Alastair cook all format retirement) से संन्यास की घोषणा कर दी. वह इस सीरीज काउंट्री क्रिकेट में अपना आखिरी सीजन खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि कुक साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट को पहले अलविदा कह चुके थे.
यह भी पढ़ें: गेंद नहीं बल्ले से उमेश यादव ने काउंटी में मचाया हंगामा, मात्र इतनी गेंदो पर ठोंक डाला तूफानी अर्धशतक
इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने साल 2006 में भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. कुछ ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 60 और दूसरी पारी में 104 रन बनाए थे. हालांकि इस मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका.
बता दें कि एलिस्टेयर कुक ने अपने क्रिकेटिंग करियर में 126 शतक बनाए हैं. यह शतक उनके बल्ले से अलग-अलग प्रारुप में देखने को मिले. कुक ने टेस्ट में 33 वनडे में 5 और फर्स्ट क्लास में 74 शतक अपने नाम किए जबकि लिस्ट ए में 13 जमाए. दिलचस्प बात यह वह उनके नाम टेस्ट में 12 हजार रन दर्ज. वह यह कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी है.
बता दें कि 2011 वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में बाहर होने के बाद एंड्रयू स्ट्रॉस ने एकदिवसीय कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. जिसके बा कुक इंग्लैंड के लिए कप्तानी करने का मौका मिला था.
Alastair Cook is set to retire from all forms of cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 21, 2023pic.twitter.com/hvyEPL73EW
यह भी पढ़े: मोहाली का मौसम बनेगा IND vs AUS पहले वनडे में विलेन, बारिश के चलते सिर्फ इतने ओवर का होगा मैच