IND vs ENG: 5वें टेस्ट से पहले बदल गया टीम का कोच, न्यूज़ीलैंड के इस दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी
IND vs ENG: 5वें टेस्ट से पहले बदल गया टीम का कोच, न्यूज़ीलैंड के इस दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। वीरवार से इसका पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। धर्मशाला में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। लेकिन इस भिड़ंत (IND vs ENG) से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक एक टीम ने अपने कोच में बदलाव किया है। ये जिम्मेदारी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी गई है।

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट मैच से हुआ बड़ा बदलाव

IND vs ENG

7 मार्च से भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खलेगी। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। इस मैच को जीतकर इंग्लिश टीम धमाकेदार वापसी करने की कोशिश करेगी, वहीं भारतीय टीम की नजर 4-1 की बढ़त के साथ सीरीज खत्म करने पर होगी। हालांकि, इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के गेंदबाजी कोच, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कीवी ऑलराउंडर डेल स्टेन निजी कारणों से सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसलिए उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

कीवी दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

 James Franklin

क्रिकइन्फो के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम का बॉलिंग कोच न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी जेम्स फ्रैंकलिन (James Franklin) को नियुक्त किया है। आईपीएल 2011 और 2012 में उन्होंने मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधत्व किया था। उन्हें पहले बार आईपीएल में यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के सहायक कोच की भूमिका निभाते हैं। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 में डेल स्टेन को बॉलिंग कोच बनाया था।

टीम में किए गए बड़े बदलाव

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम में कई बड़े बदलाव कर रही है। दरअसल, पिछले सीजन एडन मार्करम की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसके बाद अब फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस को कप्तान नियुक्त किया है।

हाल ही में बतौर कप्तान वह शानदार रहे हैं। आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को लगभग 20 करोड़ की रकम देकर खरीदा था। वहीं, अब पैट कमिंस, मुख्य कोच डेनियल विटोरी और जेम्स फ्रैंकलिन (James Franklin) के सामने हैदराबाद को खिताब जिताने की चुनौती होगी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां