ZIM vs IND सीरीज के बीच गायकवाड़ को हुआ कैंसर, लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से लड़ाई, BCCI का मदद से इंकार
ZIM vs IND सीरीज के बीच गायकवाड़ को हुआ कैंसर, लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से लड़ाई, BCCI का मदद से इंकार

ZIM vs IND: सीरीज के बीच गायकवाड़ ने BCCI की ये मांग

  • आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भारत और  जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के टूर के लिए चुना गया है.
  • वहीं दूसरी ओर पूर्व खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) को लेकर एक निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है.
  • वह ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं. इन दिनों बेहतर इलाज के लिए लंदन के अस्पातल में भर्ती है.
  • गायकवाड़ लिए पूर्व खिलाड़ी संदीप पाटिल ने BCCI से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने मिडे डे कॉलम में लिखा,

मैडिकल मदद के लिए मैंने लंदन का दौरा किया. जहां अंशुमन गायकवाड़ लंदन के अस्पताल में भर्ती है. जहां वह ब्लड कैंसर से फाइट लड़ रहे है.

गायकवाड़ ने संदीप पाटिल  को बताया,

”अंशु ने मुझसे अपने इलाज के लिए पैसों की जरूरत के बारे में ज्रिक किया है. मैंने इसके बारे में दिलीप वेंगसरकर और बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार से भी चर्चा की . जिसपर  आशीष शेलार ने आश्वासन दिया कि वह फंड पर विचार करेंगे.”

अंशुमन गायकवाड़ का ऐसा रहा है करियर

  • अंशुमन गायकवाड़ ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 1995 में डेब्यू किया. जबकि करियर का आखिरी मैच 1985 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला.
  • इस दौरान अंशुमन ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले. जिसमें  30 की औसत से 1985 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 10 अर्धशतक भी देखने को मिले.
  • वहीं 15 वनडे मैच खेले. जिसमें 1 अर्धशतक की मदद से 269 रन बनाए

दो बार टीम इंडिया के लिए बने हेड कोच

  • राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप जीताने के बाद हेड कोच के पद से इस्तीफा ले रहे हैं. जब वह टीम में बतौर प्लेयर खेल रहे थे तब अंशुमन गायकवाड़ भारत के कोच हुआ करते थे.
  • बता दें कि गायकवाड़ दो बार भारत के मुख्य कोच रह चुके हैं. उनके पहला कार्यकाल 1997 से 1999 के बीच रहा. जबकि दूसरा कार्यकाल साल 2000 में ही समाप्त हो गया.
  • लेकिन इन दिनों 71 साल पूर्व कोच और खिलाड़ी कैंसर से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़े: 3 कारण क्यों रोहित शर्मा को छोड़ देनी चाहिए वनडे और टेस्ट की कप्तानी, भारतीय क्रिकेट का हो जाएगा भला

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...