ZIM vs IND: टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारत और जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच 6 जून को खेला जाएगा. इस दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी स्क्वाड में चुना गया है. उन्हें गिल की कप्तानी में एकादशन में चुना जा सकता है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले कैंसर से लड़ रहे गायकवाड़ ने BCCI से मदद की गुहार लगाई है.
ZIM vs IND: सीरीज के बीच गायकवाड़ ने BCCI की ये मांग
- आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भारत और जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के टूर के लिए चुना गया है.
- वहीं दूसरी ओर पूर्व खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) को लेकर एक निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है.
- वह ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं. इन दिनों बेहतर इलाज के लिए लंदन के अस्पातल में भर्ती है.
- गायकवाड़ लिए पूर्व खिलाड़ी संदीप पाटिल ने BCCI से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने मिडे डे कॉलम में लिखा,
मैडिकल मदद के लिए मैंने लंदन का दौरा किया. जहां अंशुमन गायकवाड़ लंदन के अस्पताल में भर्ती है. जहां वह ब्लड कैंसर से फाइट लड़ रहे है.
गायकवाड़ ने संदीप पाटिल को बताया,
''अंशु ने मुझसे अपने इलाज के लिए पैसों की जरूरत के बारे में ज्रिक किया है. मैंने इसके बारे में दिलीप वेंगसरकर और बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार से भी चर्चा की . जिसपर आशीष शेलार ने आश्वासन दिया कि वह फंड पर विचार करेंगे.''
In the wake of their decision to reward the T20 World Cup-winning team Rs 125 crore, Sandeep Patil wants the BCCI to extend a big, warm helping hand to his friend and former teammate, Aunshuman Gaekwad in his cancer battle. Piece in today’s @mid_day pic.twitter.com/fZVCs6DeU7
— Clayton J Murzello (@ClaytonMurzello) July 2, 2024
अंशुमन गायकवाड़ का ऐसा रहा है करियर
- अंशुमन गायकवाड़ ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 1995 में डेब्यू किया. जबकि करियर का आखिरी मैच 1985 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला.
- इस दौरान अंशुमन ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले. जिसमें 30 की औसत से 1985 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 10 अर्धशतक भी देखने को मिले.
- वहीं 15 वनडे मैच खेले. जिसमें 1 अर्धशतक की मदद से 269 रन बनाए
दो बार टीम इंडिया के लिए बने हेड कोच
- राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप जीताने के बाद हेड कोच के पद से इस्तीफा ले रहे हैं. जब वह टीम में बतौर प्लेयर खेल रहे थे तब अंशुमन गायकवाड़ भारत के कोच हुआ करते थे.
- बता दें कि गायकवाड़ दो बार भारत के मुख्य कोच रह चुके हैं. उनके पहला कार्यकाल 1997 से 1999 के बीच रहा. जबकि दूसरा कार्यकाल साल 2000 में ही समाप्त हो गया.
- लेकिन इन दिनों 71 साल पूर्व कोच और खिलाड़ी कैंसर से जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़े: 3 कारण क्यों रोहित शर्मा को छोड़ देनी चाहिए वनडे और टेस्ट की कप्तानी, भारतीय क्रिकेट का हो जाएगा भला