वर्ल्ड कप से पहले स्टार खिलाड़ी ने लिया था संन्यास से वापसी का फैसला, लेकिन अब कोच ने उम्मीदों पर फेरा पानी
Published - 29 Aug 2025, 11:27 AM | Updated - 29 Aug 2025, 12:05 PM

Table of Contents
World Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के बाद सभी क्वलीफाई टीम में फरवरी, 2026 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (World Cup) की तैयारियों में जुट जाएंगी. इस टूर्नामेंट से पहले एक खिलाड़ी ने अपने संन्यास से वापसी का ऐलान किया था.
वहीं अब कहानी में एक ऐसा मोड़ आ खड़ा हुआ है. जिसकी कल्पना वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले संन्यास से वापसी करने वाले खिलाड़ी ने भी नहीं की होगी. कोच की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने यू-टर्न लेने वाले खिलाड़ी को टीम में मौका देने से साफ इंकार कर दिया है.
World Cup से पहले इस खिलाड़ी ने की संन्यास से वापसी
इस साल ICC महिला 50-ओवर विश्व कप (World Cup) की 30 सितंबर शुरुआत होने जा रही है. इस इवेंट की मेजबानी भी भारत और श्रीलंका के पास है. इस टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका की 31 वर्षीय पूर्व कप्तान और ऑल राउंडर डेन वैन नीकेर्क (Dane van Niekerk) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास से वापसी का ऐलान किया था. उसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने नीकेर्क कोमहिला वनडे वर्ल्ड कप (World Cup)के लिए होने वाले टीम के ट्रेनिंग कैंप के लिए भी चुन लिया गया है.
अब कोच ने टीम में मौका देने से किया साफ इंकार
डेन वैन नीकेर्क (Dane van Niekerk) को लेकर जो अभ बड़ी खबर सामने आ रही है. उस खबर के बाद उन्हें ही नहीं बल्कि उनके फैंस को बड़ा झटका लग सकता है जो उन्हें संन्यास के वापसी के बाद विश्व कप (World Cup) में खेलते हुए देखना चाहते थे. साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के कोच ने साफ कर दिया है 2 साल के बाद वापसी कर रही डेन वैन नीकेर्क को टीम में मौका नहीं मिल पाएगा. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक,
“वो एक बड़े और विस्तृत खिलाड़ियों के ग्रुप का हिस्सा हैं, जिन्हें हम अपने माहौल में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं. वो निश्चित रूप से इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं. वो नहीं जाएंगी.”
हालांकि साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के कोच ने साफ कर दिया है कि डेन वैन नीकेर्क (Dane van Niekerk) विश्व कप (World Cup) में तो नहीं बल्कि आगामी द्विपक्षीय सीरीज में मौका मिल सकता है. उन्हें टीम के साथ इसलिए जोड़ा गया हैं कि 4 साल से मैदान से दूर रहने के बाद टीम के माहौल सो समझ सके. उनसे काफी अपेक्षाएं है. वह इसे जारी रखे.
2023 में लिया था संन्यास, 4 साल से नहीं खेला कोई मैच
साउथ अफ्रीका टीम की खिलाड़ी डेन वैन नीकेर्क (Dane van Niekerk) सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 3 आईसीसी इवेंट में हिस्सा लिया है. उनकी कप्तानी में टीम में अच्छा प्रदर्शन भी किया.
लेकिन, किसी भी खिलाड़ी के लिए संन्यास के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाना कोई आसान नहीं रहता है. डेन वैन नीकेर्क ने साल 2023 में संन्यास का फैसला किया था. 2 साल बाद उन्होंने अपने इस फैसले से वापसी की है. वहीं साल 2021 में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
Dane van Niekerk का करियर
डेन वैन नीकेर्क (Dane van Niekerk) के इंटरनेशनल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 107 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 36 की औसत चसे 2175 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक भी देखने को मिले.
जबकि गेंदबाजी में 138 कविकेट चटकाए. 86 टी20 मैचों में 10 अर्धशतक 1877 रन बनाए और 35 विकेट लिए. वहीं 1 टेस्ट खेला. जिसमें 22 रन और 1 विकेट लेने में सफल रहीं.
यह भी पढ़े : 19 से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, इन 5 फ्लॉप खिलाड़ियों को मिला वापसी का मौका
Tagged:
World Cup South Africa Womens Team ICC Women ODI World Cup 2025 Dane van Niekerk ICC World Cup 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर