भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इतने बड़े लेवल के खिलाड़ी हैं कि एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के दौरान फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद उनके कंधों पर टीम को जिताने का दारोमदार रहेगा।
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए कई दमदार पारियां खेली हैं। उन्होंने अपनी घातक बल्लेबाजी से टीम के लिए बहुत से मैच जीते हैं, इसलिए विश्वकप 2023 में वह भारत के अहम खिलाड़ी होंगे। लेकिन इससे पहले विराट कोहली को एशिया कप 2023 खेलना है। ऐसे में अगर इस टूर्नामेंट में वह चोटिल हो जाते हैं तो टीम के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
हालांकि, टीम प्रबंधन के पास उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाड़ी मौजूद होंगे, पर उनकी कमी टीम को जरूर खेलगी। चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) चोटिल हो जाते हैं या किसी कारणवश वह वर्ल्ड कप 2023 के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी दावेदार हैं?
वर्ल्ड कप 2023 में Virat Kohli की जगह लेने के दावेदार हैं ये 3 खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह लेने के पहले दावेदार हैं। वैसे श्रेयस अय्यर का विश्व कप के लिए चुना जाना लगभग तय है, लेकिन विराट कोहली की गैरमौजूदगी में वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं। वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर चौथे या पांचवीं नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं, मगर किंग कोहली के टीम में नहीं होने की वजह से उनके क्रम में बदलाव हो सकता है।
श्रेयस अय्यर के वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 42 मैच में 1631 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि, तीसरे नंबर पर भी श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने नौ मैचों में निचले क्रम पर बल्लेबाजी की और छह अर्धशतकों की मदद से 534 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा