Before the World Cup 2023 Team India got a shock Kane Williamson got down to practice

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 भारत में अक्टूबर और नवंबर के महीने में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने वाली सभी टीमें खिताब के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जो भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश कर सकती है. एक ऐसा खिलाड़ी जिसका टीम इंडिया के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार है और माना जा रहा था कि वो आगामी विश्व कप (World Cup 2023) में नहीं खेलेगा. उसने विश्व कप की तैयारी शुरु कर दी है.

वर्ल्ड कप से पहले ही भारत को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया के सबसे खतरनाक दुश्मन ने की वापसी, बल्ले से बरपा रहा है कहर

ये खिलाड़ी बढ़ाएगा भारत की मुश्किल

Kane Williamson
Kane Williamson

2023 विश्व कप (World Cup 2023) से पहले न्यूजीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा था. टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) IPL के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में लंबा वक्त लगेगा और इसी वजह से वो वनडे विश्व कप के लिए भारत नहीं आ पाएंगे.

लेकिन डॉक्टरों की बात को झूठा साबित करते हुए केन विलियमसन ने अपनी कड़ी मेहनत से अपनी फिटनेस पा ली है और अब नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास शुरु कर दिया है. इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि वे न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम में शामिल होंगे. ये खबर कीवी टीम के लिए तो अच्छी है लेकिन विश्व कप की मेजबान टीम इंडिया (Team India) के लिए परेशान करने वाली है.

भारत के लिए मुश्किल खड़ी करते हैं विलियमसन

Kane Williamson
Kane Williamson

केन विलियमसन (Kane Williamson) टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान हमेशा मुश्किल खड़ी करते रहे हैं. इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप 2019 में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया था. विपक्षी टीम न्यूजीलैंड थी और कप्तान थे केन विलियमसन. इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भी केन विलियमसन की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार मिली थी. इस प्रकार केन विलियमसन अगर वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के लिए न्यूजीलैंड की टीम में आते हैं तो फिर भारत की मुश्किल बढ़ेगी.

केन विलियमसन का करियर

Kane Williamson
Kane Williamson

केन विलियमसन (Kane Williamson) को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है. 32 साल के इस खिलाड़ी ने अबतक 161 वनडे मैचों की 153 पारियों में 13 शतक और 42 अर्धशतक जड़ते हुए 6555 रन बनाए हैं. इसके अलावा 94 टेस्ट मैचों की 164 पारियों में 28 शतक और 33 अर्धशतक जड़ते हुए 8124 रन बनाए हैं. वहीं 87 टी 20 मैचों में 17 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 2464 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को अचानक धोखा देकर इस विदेशी टीम में शामिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप से पहले कर दी देश से गद्दारी!