टी20 विश्व कप 2024 से पहले Rohit Sharma की बढ़ी टेंशन, मोहम्मद शमी- मयंक यादव समेत ये 10 खिलाड़ी हुए चोटिल
टी20 विश्व कप 2024 से पहले Rohit Sharma की बढ़ी टेंशन, मोहम्मद शमी- मयंक यादव समेत ये 10 खिलाड़ी हुए चोटिल

Rohit Sharma: टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन में मशगूल है. जहां टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी से लेकर जूनियर खिलाड़ी आईपीएल में अपना जौहर दिखा रहे हैं. कप्तान पहले आईपीएल को विश्व कप की तैयारी के रूप में देख रहे हैं. लेकिन, इस बीच हिटमैन को चोटिल चल रहे खिलाड़ियों की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है. क्योंकि, एक-दो नहीं बल्कि स्टार तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी समेत 10 नामचिन खिलाड़ी चोटिल हैं. जिसमें कुछ प्लेयर को इंजरी की वजह से टी20 विश्व कप 2024 मिस कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में…

Rohit Sharma पर टूटा दुखों का पहाड़

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. यह बात पहले ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह क्लियर कर चुके हैं. उ
  • न्हें कार्यकाल में टीम इडिया साल 2007 के बाद इस फॉर्मेट में चैंपियन बनना चाहेगी. लेकिन, इंजर्ड खिलाड़ियों ने भारतीय कप्तान की टेंशन बढ़ा दी है. मौजूदा समय में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 10 खिलाड़ी इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं.
  • जिसमें स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल है. जिन्होंने हाल में एटी का ऑपरेशन कराया था. जिसकी वजह से  वेस्टइंडीज के लिए उड़ान नहीं भर पाएंगे.

अश्विन-धवन और दीपक चाहर भी हैं इंजर्ड

  • टीम इंडिया के सबसे सफल स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में चोटिल गए हैं. अगर इंजरी ज्यादा गंभीर होती है और वह आईपीएल में वापसी नहीं करते हैं तो यह भारतीय टीम के बुरी खबर है.
  • वहीं दूसरी ओर पंजाब के लिए कप्तानी कर रहे शिखर धवन कंधें की समस्या से परेशान है. ऑल राउंडर दीपक चाहर का टी20 विश्व कप में सिलेक्शन हो सकता है.
  • क्योंकि, चयनकर्ता बॉलिंग ऑल राउंडर को विश्व कप के स्क्वाड में शामिल करना चाहेंगे. लेकिन, चाहर की चोट ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन बड़ा दी है.

ये युवा खिलाड़ी भी हैं चोटिल

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले शानदार फॉर्म में चल रहे युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करने की बात कह चुके हैं. लेकिन, आईपीएल में कई युवा खिलाड़ी चोटिल हैं जो वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भर सकते थे.
  • LSG के लिए खेल रहे मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. उन्होंने आपीएल में 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
  • जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किए जाने की मांग ने तूल पकड़ लिया था. लेकिन मयंक चोटिल है, इनके अलावा शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश राणा, संदीप शर्मा और नवदीप सैनी भी इंजरी से जूझ रहे हैं. जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक नई मुसीबत में घिर गए हैं.

टी20 विश्व कप से पहले ये 10 भारतीय खिलाड़ी हैं चोटिल: मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश राणा, संदीप शर्मा, दीपक चाहर, मंयक यादव और नवदीप सैनी.

यह भी पढ़े: ऋषभ पंत को भूल आगे बढ़ीं उर्वशी रौतेला, अब इस खिलाड़ी के प्यार में हुईं दीवानी, सरेआम किया इजहार, तस्वीरें वायरल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...