ये 3 खिलाड़ी रेप केस की वजह से नहीं खेल पाएंगे टी-20 विश्व कप 2024, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी भी शामिल!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ये 3 खिलाड़ी रेप केस की वजह से नहीं खेल पाएंगे T20 World Cup 2024, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी भी शामिल!

टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024)का फैंस बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं. दुनिया के कई खिलाड़ी इस इवेंट का पहली बार हिस्सा बनेंगे. विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन ज़रा सोचिए कि अगर विश्व कप 2024 से पहले किसी खिलाड़ी पर रेप का आरोप लग जाए और ये खिलाड़ी इस वजह से अपने देश की ओर से नहीं खेल सके तो उस खिलाड़ी के दिल पर क्या गुज़रेगी. हम 3 ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं, जो रेप के आरोप की वजह से विश्व कप 2024  (T20 World Cup 2024)का हिस्सा नहीं होंगे.

संदीप लामिछाने

  • नेपाल के इस क्रिकेट के विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए अमेरिका की उड़ान भरनी थी. लेकिन टूर्नामेंट से कुछ दिन पहले ही अमेरिकी दुतवास ने इस खिलाड़ी को वीज़ा देने से मना कर दिया था.
  • दरअसल संदीप के उपर नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा था. उन्हें नेपाल जिला कोर्ट ने 8 साल की सजा सुनाई थी. लेकिन संदीप ने अपनी याचिका को हाईकोर्ट में दाखिल किया और उसके बाद संदीप निर्दोष पाए गए.
  • उन्हें 15 मई को ही कोर्ट से राहत मिली. हालांकि अब निर्दोष साबित होने के बाद भी संदीप को अमेरिका ने वीज़ा देने से मना कर दिया.

दनुष्का गुणातिलका

  • श्रीलंका के दनुष्का गुणातिलका के उपर साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया में रेप का आरोप लगा था. मामला हाईकोर्ट में पहुंचा और बाद में उन्हें निर्दोष पाया गया.
  • ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स अदालत ने दनुष्का पर लगाए गए रेप के आरोप को झूठा बताते हुए उन्हें राहत दे दी. राहत मिलने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि मेरी लाईफ पहले की तरह सामान्य हो गई है.
  • श्रीलंका के लिए उन्होंने 9 टेस्ट मैच में 18.68 की औसत के साथ 299 रन बनाए हैं, वहीं 47 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 35.57 की औसत के साथ 1601 रनों को अपने नाम किया, जबकि लंका के लिए 46 टी-20 मैच में उन्होंने 741 रन बनाए हैं. दनुष्का गुणातिलका भी इस बार टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

निखिल चोपड़ा

  • बिग बैश 2023 में निखिल चौधरी ने अपनी दमदार बल्लेबाज़ी से सभी को खासा प्रभावित किया था. निखिल भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया में ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
  • दरअसल निखिल के उपर 20 साल की महिला के साथ बलात्कार के आरोपों लगे थे. लेकिन कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया गया था. निखिल निर्दोष पाए गए थे. निखिल ने 9 मैच की 6 पारियों में 154 रन बनाए थे.
  • इस दौरान उन्होंने 142.59 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. हालांकि उम्मीद थी कि निखिल को ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में मौका दिया जाएगा. लेकिन उन्हें इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की आलोचना करना इस कमेंटेटर को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी

Danushka Gunathilaka Sandeep Lamichhane T20 World Cup 2024 Nikhil Chaudhary