टी20 सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों को ICC ने सुनाई बड़ी सजा, इस बात के लिए जय शाह ने दिया दंड
Published - 08 Dec 2025, 03:51 PM | Updated - 08 Dec 2025, 03:53 PM
Table of Contents
ICC: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से टी20 श्रृंखला की शुरुआत होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन मैच से 24 घंटे पहले ही भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी सजा सुनाई है। आईसीसी ने इस कारण से भारतीय प्लेयर्स को दंडित किया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं किस कारण टीम इंडिया को आईसीसी (ICC) की सजा मिली है।
क्यों मिली भारतीय खिलाड़ियों को सजा?
भारतीय टीम को ये सजा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में हुई एक बड़ी गलती के लिए मिली है। भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया है, लेकिन इसके बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी (ICC) के दंड का सामना करना पड़ा है।
दरअसल, आईसीसी ने यह कार्रवाई इसलिए की है, क्योंकि रायपुर में खेले गए वनडे में भारत ने स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की थी, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को दंड दिया गया है।
एमिरेट्स आईसीसी (ICC) एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के सदस्य रिची रिचर्डसन ने यह सजा इसलिए सुनाई क्योंकि रायपुर में खेले वनडे में भारत ने समय में दो ओवर कम फेंके थे। आईसीसी (ICC) आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत फिर टीम इंडिया पर मैच फिस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
क्या कहता है ICC का स्लो ओवर रेट नियम?
आईसीसी के नियमों के अनुसार, टीमों को निर्धारित ओवरों के अंदर पूरे ओवर डालने होंते हैं। लेकिन अगर पूरे ओवर समय रहते नहीं हो पाते हैं तो प्रति ओवर की दर पांच प्रतिशत जुर्माना टीम पर लगाया जाएगा।
चूंकि भारत ने दो ओवर निर्धारित समय पर कम फेंके थे, जिसके चलते उनपर 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। वहीं, वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने भी अपनी गलती को मान लिया है और इसके लिए आगे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी थी।
हर्षित राणा अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर, नहीं खेल पाएंगे मैच, ये तूफानी तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस
रायपुर में मिली थी भारत को हार
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम को 4 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि भारत को 50 ओवर में 358 रन बनाने के बावजूद मुकाबला गंवाना पड़ा था। भारत की ओर से मैच में विराट कोहली ने 102 रन की पारी खेली थी तो ऋतुराजय गायकवाड़ ने वनडे में पहला शतक ठोका था।
लेकिन बावजूद इसके भारतीय टीम खराब गेंदबाजी के कारण मैच गंवाना। प्रोटियाज की ओर से अनुभवी बल्लेबाज एडन मार्करम ने 110 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी जो कि गायकवाड़ और कोहली के शतक पर भारी पड़ गई।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए की गई टीम इंडिया की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर