4,4,4,4,4,4,4....ODI सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली ने लगाई कंगारू गेंदबाजों की लंका, छक्के-चौकों की बौछार कर खेली 123 रन की ऐतिहासिक पारी

Published - 16 Oct 2025, 01:29 PM | Updated - 16 Oct 2025, 01:40 PM

Virat Kohli

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मुकाबलों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया ने हुंकार भर दी है। 15 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी। जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) भी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं।

करीब सात महीने बाद किंग कोहली इंटरनेशनल मंच पर वापसी करने वाले हैं, ऐसे में कोहली से फैंस विराट पारी की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही उनकी एक पारी खूब सूर्खियों में बनी हुई है। चलिए आपको बताते हैं कि कब और कहां कोहली के बल्ले से यह ऐतिहासिक पारी देखने को मिली थी।

चट्टान की तरह खड़े रहे Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गिना जाता जाता है, लेकिन जब बात एकदिवसीय प्रारूप की आती है तो इसमें उनका कोई सानी नहीं है। किंग कोहली के बल्ले से एक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी ही यादगार पारी देखने को मिली थी।

दरअसल, यह मैच 8 मार्च 2019 को रांची में खेला गया था। इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के कप्तान थे और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन कंगारुओं ने आरोन फिंच (93), उस्मान ख्वाजा (104), ग्लेन मैक्सवेल (47) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 313/5 का स्कोर खड़ा कर दिया था।

314 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) चट्टान की तरह खड़े नजर आए और 129 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से तूफानी शतक ठोक दिया। लेकिन, दूसरे छोर से उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ बिल्कुल भी नहीं मिला।

95 गेंदों पर ठोके 123 रन

ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 314 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों (रोहित-धवन) के विकेट 15 के स्कोर पर गंवा दिए थे तो अंबाती रायुडू के रूप में 27 के स्कोर पर तीसरा विकेट भी भारतीय टीम गंवा चुकी थी।

Virat Kohli

यहां से तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पचास का आंकड़ा पार करते ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी की रफ्तार बढ़ाई और केवल 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। यहां से लग रहा था कि विराट कोहली भारत को यह मैच अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर आसानी से जीता देंगे, लेकिन अंत में उनकी पारी 95 गेंदों पर 123 रन पर एडम जम्पा ने बोल्ड करके समाप्त कर दी।

कोहली ने अपनी इस पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया था। जबकि अंत में भारत 48.2 ओवर में 281 रन पर ऑल आउट हो गया और यह मैच 32 रन से हार गया। लेकिन खास बात यह है कि जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, उसी पिच और गेंदबाजों के सामने कोहली ने अपनी क्लास दिखाते हुए शानदार शतक ठोका था।

6,6,6,6,6,6,6,6.... 16 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज ने काटा भौकाल, 1009 रन की ऐतिहासिक पारी खेल विराट-रोहित को भी छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया में फिर होगी कोहली के बल्ले की धूम!

विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दरअसल, कोहली के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया में काफी शानदार रहे हैं। विराट ने साल 2012 से 2020 तक ऑस्ट्रेलिया में 29 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51.03 की दमदार औसत के साथ 1327 रन बनाए हैं।

वहीं, इस दौरान किंग कोहली 5 शतक और छह अर्धशतक जड़ चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया पिचों में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला किस तरह से आग उगलता है। जबकि इस बार भी वनडे सीरीज में कोहली विराट पारियां खेलना चाहेंगे।

6,6,6,6,4,4,4,4.... जिस ईशान किशन को अजित-गौतम कर रहे हैं नज़रअंदाज़, उसने रणजी में तूफ़ानी शतक जड़ दिया करारा जवाब

Tagged:

Virat Kohli team india ind vs aus india vs australia
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह तीन मुकाबलों की एकदिवसीय श्रृंखला है।

यह पारी 8 मार्च 2019 को खेली गई थी।

उनका दमदार औसत 51.03 है।