IND vs PAK मैच शुरू होने से ही पहले मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर ने रचा इतिहास, बना ऐसा करने वाला तीसरा भारतीय खिलाड़ी
Published - 14 Sep 2025, 07:10 PM | Updated - 14 Sep 2025, 07:12 PM

Table of Contents
IND vs PAK : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाई-वोल्टेज मुक़ाबला शुरू होने में कुछ ही घंटो का समय बचा हैं। यह मुक़ाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों टीमों ने अपने पिछले मुक़ाबले शानदार तरीके से जीते। भारत ने अपने पहले मैच में मेज़बान यूएई को 4.3 ओवर में मैच को खत्म किया और मुक़ाबले को नौ विकटों से अपने नाम किया।
वही दूसरी ओर पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की। अब दोनों टीमों की निगाहें आज के मैच को जीतकर अगले राउंड में प्रवेश करने पर टिकी हैं। IND vs PAK मैच से पहले मुंबई इंडियंस के खास खिलाडी ने इतिहास रचा हैं और ऐसा करने वाला वह तीसरा खिलाडी बन गया हैं। आइये जानते हैं क्या हैं पूरा मामला?
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान मैच से पहले इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाई-वोल्टेज मुक़ाबला शुरू होने में कुछ ही घंटो का समय बचा हैं। यह मुक़ाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वही दूसरी और चंडीगढ़ में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेल रही हैं।
इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और मुंबई इंडियंस (WPL) की स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट इतिहास में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही वह भारत के लिए 150 वनडे मैच खेलने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं।
ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचीं हरमनप्रीत
मुल्लांपुर में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच में जैसे ही हरमनप्रीत मैदान पर उतरीं, वैसे ही उनके करियर में एक नया अध्याय जुड़ गया। यह मुकाबला उनके करियर का 150वां वनडे मैच था।
इससे पहले यह खास रिकॉर्ड सिर्फ दो दिग्गजों – मिताली राज (232 मैच) और झूलन गोस्वामी (204 मैच) – के नाम था। अब हरमनप्रीत ने भी अपने नाम इस ऐतिहासिक सूची में जगह बना ली है।
इस उपलब्धि पर हरमनप्रीत को मिला खास सम्मान
इस उपलब्धि को और भी यादगार बनाने के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन और पंजाब सरकार ने उन्हें सम्मानित किया। राज्य के मुख्यमंत्री और एसोसिएशन के अधिकारियों ने मैच से पहले हरमनप्रीत को स्मृति चिन्ह भेंट किया। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान इतना अहम रहा है कि यह सम्मान उनके लंबे और निरंतर प्रदर्शन की पहचान है।
भावुक हुईं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर
इतिहास रचने के बाद टॉस के दौरान हरमनप्रीत काफी भावुक दिखीं। उन्होंने कहा –
"यह मेरे लिए बेहद लंबा और यादगार सफर रहा है। मुझे गर्व है कि मैंने भारत के लिए इतना लंबा खेला और उम्मीद करती हूं कि आने वाले सालों तक यह सफर ऐसे ही चलता रहेगा।"
उनकी बातों से साफ था कि यह मील का पत्थर उनके लिए सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए समर्पित उनके पूरे करियर का प्रतीक है।
A landmark worth celebrating! 👏
— Female Cricket (@imfemalecricket) September 14, 2025
Wishes pour in for skipper Harmanpreet Kaur on her 150th ODI. 💙#CricketTwitterpic.twitter.com/EKY13weAsz
हरमनप्रीत कौर का इंटरनेशनल क्रिकेट में सफर
हरमनप्रीत कौर ने अब तक भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने अपने वनडे करियर में अभी तक 4060 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 37.25 का है, जो किसी भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के लिए शानदार माना जाता है। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 7 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज़ हैं।
सबसे यादगार पारी उन्होंने 2017 महिला वनडे विश्वकप के सेमिफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेली थी, जब उन्होंने नाबाद 171 रन की विस्फोटक पारी खेलकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर
खिलाड़ी का नाम | खेले गए वनडे मैच |
---|---|
मिताली राज | 232 |
झूलन गोस्वामी | 204 |
हरमनप्रीत कौर | 150 |
अंजुम चोपड़ा | 127 |
अमिता शर्मा | 116 |
दीप्ति शर्मा | 110 |
स्मृति मंधाना | 106 |