IND vs AUS T20 सीरीज शुरू होने से 48 घंटे पहले बोर्ड ने चुना नया कप्तान, 28000+ रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Published - 27 Oct 2025, 10:57 AM | Updated - 27 Oct 2025, 11:08 AM

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद 29 अक्टूबर से टी20 श्रृंखला का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला टी20 मैच कैनबरा में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमों ने कड़ा अभ्यास करना शुरू कर दिया है।

लेकिन टी20 सीरीज (IND vs AUS) शुरू होने से 48 घंटे पहले ही बोर्ड ने नया कप्तान चुन लिया है। इस बार 25 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को बोर्ड द्वारा नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि, मेगा सीरीज से पहले यह काफी बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

IND vs AUS: बोर्ड ने चुना नया कप्तान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज (IND vs AUS) से 48 घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान में बड़ा बदलाव किया है। हालांकि, यह बदलाव टी20 सीरीज (IND vs AUS) को लेकर नहीं बल्कि आगामी एशेज सीरीज को लेकर किया गया है, जिसकी शुरुआत अगले महीने 21 नवंबर से हो रही है।

ऐतिहासिक एशेज की मेजबानी इस बार कंगारुओं के पास है, लेकिन उससे पहले टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस पहले मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह फैब फॉर के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। बता दें कि, कमिंस काफी लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं, जिसके कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान के तौर पर स्टीव स्मिथ का चयन किया है।

स्टीव के नाम 46+ हजार रन दर्ज

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर की शुरुआत 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी। जबकि इसी साल उन्हें वनडे और टी20 प्रारूप में भी पदार्पण करने का मौका मिला था।

स्टीव ने अपने क्रिकेट करियर (फर्स्ट क्लास+लिस्ट ए+टी20) में (क्रमश: 15102+7873+5943)= 46000 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

जबकि स्टीव टेस्ट में 36 शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह इस प्रारूप में 56.02 की शानदार औसत से रन बनाते हैं। बता दें कि, 36 वर्षींय स्टीव स्मिथ कंगारू टीम की रीढ़ की हड्डी हैं और मिडिल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर को बल्लेबाजी में मजबूत प्रदान करते हैं।

IND vs AUS: सिडनी में टीम इंडिया के लिए खेले थे ये 7 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कैनबरा टी20 के लिए कोच गंभीर ने कर दिया बाहर

क्यों नहीं खेल रहे पैट कमिंस?

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने कई बड़े टूर्नामेंट और महत्वपूर्ण सीरीज को अपने नाम किया है, लेकिन फिलहाल कमिंस पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। जबकि उन्होंने अभी तक दोबारा गेंदबाजी करना भी आरंभ नहीं किया है।

हालांकि, खास बात यह है कि एशेज का दूसरा मैच 4 दिसंबर से शुरू होगा और कमिंस के पास पांच सप्ताह से भी अधिक का समय वापसी के लिए शेष है। बता दें कि ऐतिहासिक श्रृंखला के पहले मुकाबले में कमिंस की जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, गिल(कप्तान), पंत, जडेजा, बुमराह......

Tagged:

pat cummins steve smith india vs australia Cricket Australia
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

29 अक्टूबर को कैनबरा में।

स्टीव स्मिथ को बोर्ड द्वारा नया कप्तान चुना गया है।