IND vs AUS टी20 सीरीज शुरू होने से पहले भारत को लगा 440 वॉल्ट का तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

Published - 29 Oct 2025, 02:17 PM | Updated - 29 Oct 2025, 02:21 PM

IND vs AUS

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला का आगाज हो गया है। पहला T20 मुकाबला कैनबरा के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम को 440 वोल्ट का झटका लग गया है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) T20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी बाहर हो गया है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

IND vs AUS T20 सीरीज में भारत को लगा बड़ा झटका

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जा रहा है। इस पहले T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) T20 मुकाबले के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी शुरुआती 3 T20 मुकाबले से बाहर हो गए हैं। आगे भी वह फिट होकर खेल पाएंगे या नहीं इस पर कोई भी क्लेरिटी सामने नहीं आई है।

चोट की वजह से शुरुआती 3 मैचों से बाहर नीतीश कुमार रेड्डी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के शुरुआती 3 T20 मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी नहीं खेल पाएंगे। जांघ में चोट की वजह से नीतीश कुमार रेड्डी आज के मुकाबले में भी नहीं खेल पाए हैं। अगले दोनों T20 मुकाबले में भी वह नहीं खेल पाएंगे। नीतीश कुमार रेड्डी को इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर चुना गया था।

लेकिन अब वह शुरुआती तीन T20 मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकबज़ के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक स्टार ऑलराउंडर एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान लगी बाईं जांघ (क्वाड्रिसेप्स) की चोट से उबर रहे थे, लेकिन अब उन्हें गर्दन में जकड़न (नेक स्पैज्म्स) की शिकायत हुई है, जिससे उनकी रिकवरी और मूवमेंट प्रभावित हुई है। BCCI की मेडिकल टीम फिलहाल उनकी स्थिति पर नज़र रख रही है।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6... रोहित शर्मा का टूटा रिकॉर्ड! इस भारतीय बल्लेबाज़ ने जड़े 277 रन, रच दिया नया इतिहास

कैसा है नीतीश कुमार रेड्डी का अब तक का T20 करियर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टी 20 सीरीज मेंभारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की बात की जाए तो नीतीश कुमार रेड्डी ने अब तक भारत के लिए 4 T20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 90 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार 74 रनों की पारी खेली थी और यही उनका हाईएस्ट स्कोर भी है।

गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने चार T20 मुकाबले में अब तक तीन विकेट हासिल किये है। उनका गेंदबाजी में औसत 23.67 का है। उनका प्रदर्शन T20 क्रिकेट में ठीक-ठाक रहा है। आईपीएल में उन्होंने काफी रन बनाए थे इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी। लेकिन अब वह फिलहाल शुरुआती तीन T20 मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

यह भी पढ़ें : IPL 2026 : करोड़ों के ये 7 खिलाड़ी होंगे टीम से रिलीज, लीक हुई पूरी लिस्ट

Tagged:

team india ind vs aus cricket news Nitish Kumar Reddy

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 मुकाबला कैनबरा के मैदान पर खेला जा रहा है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है।