बड़ी खबर: एशिया कप शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, बोर्ड ने 5 साल के लिए किया बैन

Published - 26 Aug 2025, 12:20 PM | Updated - 26 Aug 2025, 12:24 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 एशिया कप 2025 की शुरुआत नौ सितंबर से होने जा रही है। आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 को मद्देनजर रखते हुए इस बार एशिया कप 2025 भी टी प्रारूप में ही खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर आयोजित होगा, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

एशिया का चैंपियन बनने के लिए इस बार आठ टीमों को शामिल किया गया है, ताकि प्रतियोगिता को कड़ी और रोमांचक बनाया जा सके। मगर एशिया कप (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले ही एक खिलाड़ी को काफी बड़ा झटका लगा है। बोर्ड एक खिलाड़ी को पांच साल के लिए बैन कर सकता है, जिसके बाद वह ना ही घरेलू क्रिकेट खेल सकेगा और ना ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उस खिलाड़ी को मौका मिलेगा।

Asia Cup 2025 से पहले ये खिलाड़ी हुआ बैन

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी बल्लेबाज मिन्हाजुल आबेदीन सब्बीर पर कठोर कार्रवाई करते हुए उनपर पांच साल का बैन लगा दिया है। सब्बीर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने देश के प्रमुख लिस्ट ए टूर्नामेंट ढाका प्रीमियर लीग (DPL) में मैच फिक्सिंग के आरोप में यह बैन लगाया गया है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, सब्बीर पिछले संस्करण के दौरान मैच फिक्सिंग करते हुए पाए गए थे, जिसके बाद उनपर यह प्रतिबंध लगाया हया है। अब आगामी पांच साल तक वह ना ही घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे, और ना ही उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के लिए चुना जाएगा।

सट्टेबाजों के संपर्क में थे सब्बीर

बांग्लादेश में खेली जाने वाली ढाका प्रीमियर लीग इस वर्ष के शुरू में शाइनपुकुर क्रिकेट कल्ब और गुलशन क्रिकेट के बीच एख मुकाबला खेला गया था, जिसमें दो खिलाड़ी विवादस्पद तरीके से आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इस दो खिलाड़ियों में एक नाम मिन्हाजुल आबेदीन सब्बीर और दूसरा नाम सलामी बल्लेबाज रहीम अहमद का था।

पहले 36वें ओवर में रहीम अहमद, बाएं हाथ के स्पिनर निहादुज्जमां की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने के प्रयास में आगे बढ़ते हैं, लेकिन वह गेंद से बल्ले का संपर्क करने से चूक जाते हैं, लेकिन तभी उन्होंने वापस क्रीज में लौटने का बिल्कुल भी प्रयास नहीं किया था। इसके बाद 44वें ओवर में सब्बीर भी गार्ड लेते हैं, और बांद में क्रीड के अंदर झुक जाते हैं, फिर आगे की ओर गिर जाते हैं, जिससे गुलशन टीम के विकेटकीपर महिदुल इस्लाम अंकोन बिना किसी समस्या के उन्हें स्टंपिग आउट कर देते हैं।

सब्बीर का इस तरह से आउट होना किसी के गले नहीं उतर रहा था, जबकि बाद में सामने आया कि यह बल्लेबाद काफी समय से सट्टेबाजों के संपर्क में था, और इसकी जानकारी उन्होंने ना बीसीबी को दी थी, जबकि उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को भी इस बारे में सूचित नहीं किया था।

Asia Cup 2025 टीम घोषणा के बाद भारतीय फैंस के लिए बड़ी खबर, स्टार खिलाड़ी ने टीम बदलने का बनाया मन

सब्बीर पर हो सकती है कठोर कार्रवाई

बांग्लादेश के उभरते हुए बल्लेबाज मिन्हाजुल आबेदीन सब्बीर पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) कड़ी कार्रवाई की मांग की जा सकती है। सब्बीर को भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की कई धाराओं का उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

उन्हें धारा पांच के तहत औपचारिक कार्यवाही के लिए बीसीबी के भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधिकरण को भेज दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साक्ष्यों को देखते हुए, हम सभी प्रकार के क्रिकेट से कम से कम पांच साल के प्रतिबंध की सिफारिश कर रहे हैं, तथा आठ से दस साल या उससे अधिक का प्रतिबंध लगने की संभावना है।’’

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस 27 साल के युवा बल्लेबाज पर कितने साल का प्रतिबंध लगाया जाता है, और कितने वर्षों तक क्रिकेट से दूर रखा जाता है।

Asia Cup 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, रातों-रात दिग्गज को किया टीम से बाहर

Tagged:

Bangladesh Cricket Board Asia Cup 2025 minhazul abedin sabbir sabbir Ban
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

बांग्लादेश के उभरते हुए बल्लेबाज मिन्हाजुल आबेदीन सब्बीर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा बैन किया जा सकता है।

सब्बीर पर ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद उनपर करीब पांच साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। वह इस दौरान घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों से बाहर हो सकते हैं।

9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच 9 अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा।