एशिया कप 2025 शुरू होने से पहला ये भारतीय स्टार बल्लेबाज, टीम इंडिया को ही बायकॉट करने का कर दिया ऐलान

Published - 31 Aug 2025, 05:06 PM | Updated - 31 Aug 2025, 05:16 PM

Before The Start Of Asia Cup 2025 This Indian Star Batsman Announced To Boycott Team India

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया को कुछ ही दिनों बाद एशिया कप 2025 खेलना है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक भारतीय बल्लेबाज़ ने बहिष्कार की मांग की है। उन्होंने टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाफ ही मोर्चा खोलते हुए एशिया कप में बायकॉट करने से जुड़ा बयान देकर तहलका मचा दिया है।

इस बल्लेबाज़ ने Asia Cup 2025 का बहिष्कार करने की उठाई मांग

दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया का मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद, एशिया कप 2025 में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

हालाँकि, इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर बवाल मचा हुआ है। कई नेता इस मैच को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अब इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री मनोज तिवारी का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने तो टूर्नामेंट का बहिष्कार करने तक की बात कह दी है।

ये भी पढ़ें : सूर्या बनाम सलमान: किस कप्तान ने जीते हैं ज्यादा मैच? आंकड़ों से समझें दोनों में कौन बेहतर कैप्टन

क्रिकेटर मनोज तिवारी ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने कहा कि, "मेरी समझ से परे है कि पहलगाम जैसी घटना के बाद कोई खेल का आनंद कैसे ले सकता है। बीसीसीआई को इस पर विचार करना चाहिए। खेल भावना एक तरफ है और जो सही है वह दूसरी तरफ। उन्होंने आगे कहा कि जब हमें पता है कि पाकिस्तान से आतंकवादी आ रहे हैं और उनकी सरकार इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं करती।

पहलगाम हमले में इतने निर्दोष लोग मारे गए, उसके बाद युद्ध जैसे हालात बन गए और सब कह रहे थे कि अब कड़ा जवाब देंगे, लेकिन कुछ महीनों में सब कुछ भुला दिया जाएगा और मैच की तैयारियाँ की जा रही हैं।"

खेल से ज़्यादा जान की सुरक्षा ज़रूरी

पश्चिम बंगाल के मंत्री मनोज तिवारी ने एशिया कप (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर सवाल उठाया और कहा कि, "हम पाकिस्तान के साथ खेलकर क्या साबित करना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि खेल से ज़्यादा जान की सुरक्षा ज़रूरी है। ऐसे में इस तरह का मैच सही संदेश नहीं देता।"






View this post on Instagram

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

गौरतलब है कि 14 सितंबर को ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें भिड़ेंगी, अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुँच जाती हैं, तो 21 सितंबर को फिर से भिड़ंत होगी। इसके बाद अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुँचती हैं, तो तीसरा मैच 28 सितंबर को भी हो सकता है। यानी एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारत-पाकिस्तान मैच तीन बार होने की संभावना है।

आतंकी हमले में हुई थी 26 भारतीय पर्यटकों की मौत

जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) शुरू होने से कुछ दिन पहले ही पहलगाम में एक गंभीर आतंकवादी हमला हुआ था। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की थी। यह हमला 22 अप्रैल को हुआ था। इसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 से ज़्यादा निर्दोष पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी थी।

इसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते बेहद खराब स्थिति में हैं। यही वजह है कि तमाम प्रशंसक और राजनेता पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन दोनों टीमें मैच खेलने जा रही हैं। यह मैच 14 सितंबर को होगा

ये भी पढ़िए : एशिया कप 2025 से पहले पिता बना ये दिग्गज क्रिकेटर, टूर्नामेंट से पहले घर आई लकी चार्म

Tagged:

team india Cricketer Manoj Tiwary Asia Cup 2025 Manoj Tiwary Statement Manoj Tiwary On Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

पहलगाम में हमला 22 अप्रैल को हुआ था। इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 से ज़्यादा निर्दोष पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर हत्या कर दी थी।

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का पहला मैच 14 सितंबर को होगा। अगर दोनों टीमें सुपर-4 और फाइनल में पहुँचती हैं, तो उनके बीच कुल तीन मैच हो सकते हैं।

मनोज कुमार तिवारी एक भारतीय पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो अब एक राजनीतिज्ञ हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज थे जो कभी-कभार लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते थे। वह इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं।