एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला फैसला, इंग्लैंड की टीम से खेलने का किया ऐलान
Published - 05 Sep 2025, 12:39 PM | Updated - 05 Sep 2025, 12:56 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 टूर्नामेंट शुरू होने में अब चार दिन का समय बचा है। फैंस काफी बेसब्री से एशिया कप का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसमें एशिया की 8 सबसे ताकतवर टीमें आपस में भिड़ने वाली है। मगर उससे पहले टीम इंडिया को काफी बड़ा झटका लग सकता है।
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले एक चौंकाने वाला फैसला किया है। इस फैसले के चलते अब वह भारत में नहीं बल्कि इंग्लैंड की टीम से खेलते नजर आएंगे। खिलाड़ी ने खुद सामने आकर इस बात का ऐलान किया है।
Asia Cup 2025 से पहले इंग्लैंड का थामा दामन
भारतीय टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिला है। मयंक आखिरी बार साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे, लेकिन इसके बाद उन्हें खराब फॉर्म के कारण टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, और इसके बाद से वह दोबारा टीम इंडिया में वापस नहीं आ सके।
इसके बाद अब उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। मयंक शेष काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों के लिए यॉर्कशायर के साथ छोटी अवधि के अनुबंध पर जुड़ेंगे। यानी वह सिर्फ तीन मुकाबलों के लिए ही उपलब्ध होंगे, इसके बाद वह वापस स्वदेश लौट आएंगे।
सोमरसेट के खिलाफ करेंगे डेब्यू
यह पहला मौका होगा जब मयंक अग्रवाल इंग्लैंड मे काउंटी चैंपियनशिप खेलने मैदान पर उतरेंगे। हालांकि, इससे पहले वह साल 2021-22 और साल 2023 में खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा वह दो बार इंडिया ए टीम के साथ भी इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं।
View this post on Instagram
मगर वह पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। सोमरसेट के खिलाफ 8 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले प्रारंभिक बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के यॉर्कशायर के साथ जुड़ने की उम्मीद है। हालांकि, वह 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन के शुरू होने से पहले वापस स्वदेश लौट आएंगे, जिसके बाद वह सिर्फ वहां पर तीन मैच के लिए उपलब्ध होंगे।
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका
34 साल के प्रारंभिक बल्लेबाज मयंक अग्रवाल काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं। उन्होंने 2018 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, और आखिरी बार साल 2022 में खेलते नजर आए थे। हालांकि, मयंक ने अभी तक वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। वह लगातार घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मयंक सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 10 पारियों में 93 की शानदार औसत के साथ 651 रन बनाए थे। वह करुण नायर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
जबकि वह भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट की 36 पारियों में 41.33 की औसत के साथ 1488 रन बना चुके हैं। इस दौरान मयंक के बल्ले से 6 शतक निकले हैं, जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल है। इसके अलावा वह टेस्ट में 6 अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके हैं।
टीम इंडिया में नंबर तीन की जगह है खाली
भारतीय टेस्ट टीम में फिलहाल नंबर तीन का स्थान खाली है, जिसके लिए साईं सुदर्शन और करुण नायर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर इन दोनों ही खिलाड़ियों को नंबर तीन पर मौका दिया गया था, लेकिन वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। मगर मयंक अब घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर नंबर तीन स्थान के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।
बता दें कि, पहले नंबर तीन पर शुभमन गिल बल्लेबाजी किया करते थे, लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली के संन्यास के बाद वह नंबर चार पर शिफ्ट हो गए, तो नंबर तीन पर अभी भी एक अनुभवी बल्लेबाज की टीम इंडिया तलाश कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मयंक नंबर तीन स्थान को अपना बनाने में कामयाब होते हैं या फिर उन्हें वापसी के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर