UAE में एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी टीम पर हुआ हमला, मैदान पर ही फोड़ा बम, इतने लोगों की हुई मौत

Published - 07 Sep 2025, 12:36 PM | Updated - 07 Sep 2025, 01:01 PM

Before The Start Of Asia Cup 2025 In Uae The Pakistani Team Was Attacked A Bomb Was Exploded On The Cricket Field Itself So Many People Died Along With Getting Injured

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज़ होने से ठीक पहले क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसी घटना से दहल उठी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। जिस मैदान पर गेंद और बल्ले की टक्कर की आवाज़ गूंजनी थी, वहाँ अचानक धमाके की गूंज सुनाई दी।

खुशियों और जोश से भरा माहौल एक ही पल में खौफ और अफरातफरी में बदल गया। दर्शकों की चीखें, खिलाड़ियों की भागदौड़ और चारों तरफ उठता धुआं… यह नज़ारा किसी फिल्मी दृश्य जैसा था, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज़्यादा डरावनी थी। पाकिस्तान टीम पर हुआ ये हमला पैरों तले जमीन खिसका देने वाला है?

Asia Cup 2025 शुरू होने से पहले मैदान पर हुआ धमाका

एशिया 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले मैदान के बाहर धमाका होना सभी टीमों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहा हैं। दरअसल यह घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के खार तहसील के काउसर क्रिकेट ग्राउंड में हुई जहां मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर धमाका हुआ, इस दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हुए है।

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की यह धमाका IED इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है और इससे टार्गेटेड अटैक माना जा रहा हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पूरा धमाका

क्रिकेट के मैदान के बाहर हुए धमाके का पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं , जिसमें वहां के लोगों में जान बचाने को लेकर भगदड़ मची हुई हैं, जबकि पीछे से घने धुंए का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। धमाके के बाद अफरा तफरी मचने के बाद जख्मी लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फ़िलहाल सुरक्षाबलों ने इलाक़े को अपने नियंत्रण में कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन सबके पीछे आतंकी हमले का इशारा है।

लगातार बढ़ते हमले, आतंकियों ने अब खेल को बनाया निशाना

हाल के दिनों में पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में आतंकवादी गतिविधियों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। इसी कड़ी में रविवार को एक बड़ा हादसा तब हुआ जब ख़ार तहसील के कौसर क्रिकेट मैदान में आईईडी विस्फोट किया गया।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमाके में घायल लोगों को तुरंत ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह कार्रवाई संभवतः कुछ सप्ताह पहले सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए आतंकवाद-रोधी अभियान ‘ऑपरेशन सरकाफ़’ के जवाब में की गई है।

ज़िला पुलिस अधिकारी वकार रफ़ीक ने मीडिया को बताया कि यह धमाका योजनाबद्ध तरीके से किसी विशेष लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया गया प्रतीत होता है। उन्होंने पुष्टि की कि विस्फोट को आईईडी के ज़रिए अंजाम दिया गया था। इससे पहले भी पिछले शनिवार को लोटी मामुंड तहसील के लारखी क्षेत्र में आतंकियों ने एक पुलिस थाने को रॉकेट लॉन्चर से निशाना बनाया था। उस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल हो गए थे।

जब न्यूजीलैंड और श्रीलंका क्रिकेट टीम को आतंकियों ने बनाया निशाना

यह पहला मौका नहीं हैं जब आतंकियों ने खेल को निशाना बनाया हो इससे पहले आतंकियों में साल 2002 में न्यूजीलैंड और 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला किया था। मई 2002 में न्यूज़ीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी। कराची के पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल के बाहर अचानक ज़ोरदार धमाका हुआ। यह बम ब्लास्ट इतना भयावह था कि इसमें कई लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए।

न्यूज़ीलैंड की टीम उस समय होटल के अंदर ही मौजूद थी। खिलाड़ी किसी तरह सुरक्षित बच तो गए, लेकिन इस घटना के बाद टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट को रद्द करना पड़ा और न्यूजीलैंड को वापिस अपने घर लौटना पड़ा। इस हमले ने पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया।

मार्च 2009 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। श्रीलंकाई टीम का बस काफिला गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर) की ओर जा रहा था, तभी हथियारबंद आतंकियों ने गोलियों और ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में श्रीलंका के कई खिलाड़ी घायल हुए, जिनमें थिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा और अजंथा मेंडिस शामिल थे। साथ ही टीम के सुरक्षा गार्ड और स्थानीय पुलिसकर्मी भी मारे गए।

इस घटना के बाद आईसीसी ने 2011 विश्वकप में पाकिस्तान से मेज़बानी छीन ली थी और पाकिस्तान में होने वाले मुक़ाबले भारत , बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच में बांट दिए थे। यह घटना इतनी खतरनाक थी कि उसके बाद एक दशक से ज़्यादा समय तक कोई भी विदेशी टीम पाकिस्तान दौरे पर खेलने नहीं गई।

ये भी पढ़े : पूरी तरह से सुलझ गई ये गुत्थी, कोच गंभीर ने तय कर लिया जितेश या संजू कौन करेगा पूरे एशिया कप 2025 में विकेटकीपिंग

Tagged:

Pakistan Cricket Team pakistan cricket news Asia Cup 2025 Terror Attack

धमाका पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के ख़ार तहसील के कौसर क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था। मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर हुए इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए।

हाँ, इससे पहले भी पाकिस्तान में क्रिकेट टीमों पर आतंकी हमले हुए हैं। 2002 में कराची में न्यूज़ीलैंड टीम के होटल के बाहर धमाका हुआ था, जबकि 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर हथियारबंद आतंकियों ने हमला किया था। इन घटनाओं के कारण लंबे समय तक पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप हो गया था।