भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों कानपुर टेस्ट खेल रहे हैं। ये मुकाबला शुरू हो चुका है और बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रही है। लेकिन, बारिश होने की वजह से पहला दिन लंच के बाद खत्म कर दिया गया। इसी बीच भारतीय विकेटकीपर आरपी का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने मैच शुरू होने से पहले करते हुए जमकर भड़ास निकाली था। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जुड़ा क्या है ये पूरा मामला और आखिर क्यों उनका गुस्सा फूट पड़ा है? जानेंगे इस खबर में..
यह भी पढ़ें- आर अश्विन का कानपुर टेस्ट में बड़ा कारनामा, इस मामले में कुंबले-हरभजन को छोड़ा पीछे
RCB में शामिल होंगे Rishabh Pant
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल में दिल्ली कैपीटल्स की तरफ से खेलते हैं। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है और इसी के चलते सभी टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आए दिन किसी ना किसी खिलाड़ी को लेकर चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए आरसीबी के एक फैन ग्रुप ने बताया था कि वो दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर आरसीबी में शामिल हो सकते हैं और इसके लिए उनके मैनेजर आरसीबी के मैनेजमेंट के साथ संपर्क में हैं।
Rishabh Pant ने खबरों को बताया झूठा
आरसीबी के शामिल होने की इस खबर का खंडन करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है और इस तरह की खबरों के लिए नाराजगी भी जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा,
“फर्जी खबर… आप लोग सोशल मीडिया पर इतनी फर्जी खबरें क्यों फैलाते हैं। समझदार बनो दोस्तों बहुत बुरा। बिना वजह अविश्वसनीय माहौल न बनाएं। यह पहली बार नहीं है और आखिरी बार भी नहीं होगा लेकिन मुझे इस बार बोलना पड़ा। कृपया हमेशा अपने तथाकथित स्रोतों से दोबारा जांच करें। हर दिन यह बदतर होता जा रहा है। बाकी यह आप लोगों पर निर्भर है। यह सिर्फ आपके लिए नहीं है, यह उन बहुत से लोगों के लिए है जो गलत सूचना फैला रहे हैं।”
IPL 2025 के लिए होगा मेगा ऑक्शन
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है। इसके लिए सभी टीमें कुछ खिलाड़ियों को ही टीम में रीटेन कर सकती हैं। बाकि सभी खिलाड़ी होने वाले मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। सभी टीमें एक बार फिर से अपनी टीम बनाने के जिद्दोजहत करती हुई नजर आएंगी। हर दिन इसी के चलते कई खिलाड़ियों को लेकर खबरें सामने आती हैं कि ये खिलाड़ी इस टीम में शामिल हो सकता है।