अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले विराट का विजय हजारे में गरजा बल्ला, शतक पर शतक जड़कर खींचा सभी का ध्यान
Published - 08 Dec 2023, 10:36 AM

Table of Contents
Virat: टीम इंडिया 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करने जा रही है. दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सीरीज से होगी. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम टी20 और वनडे के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह टी20 और वनडे सीरीज में आराम पर हैं. लेकिन ये तीनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज टीम इंडिया में वापसी करेंगे. इस टेस्ट सीरीज में पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी में विराट(Virat) का जलवा देखने को मिला.
विजय हजारे में Virat का शानदार प्रदर्शन
मालूम हो कि इस समय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में विराट (Virat ) का जलवा देखने को मिला है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने तहलका मचा दिया है और सभी को हैरान कर दिया है. आपको बता दें कि यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली नहीं हैं. बल्कि झारखंड के कप्तान विराट सिंह हैं, जिनका हालिया प्रदर्शन हर किसी को हैरान कर रहा है. इस दौरान उन्होंने अब तक दो शतक लगाए हैं.
विराट सिंह ने बनाए 360 रन
आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में झारखंड टीम के कप्तान विराट सिंह (Virat Singh) का बल्ला खूब धमाल मचा रहा है. विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 60.00 की औसत और 100.84 की स्ट्राइक रेट से कुल 360 रन बने हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए हैं, जो काबिले तारीफ है. यही वजह है कि विजय हजारे में उनकी खूब चर्चा हो रही है.
वनडे और टी20 सीरीज से विराट कोहली ने लिया है आराम
इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद आराम कर रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे. इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, वह टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं. इसके अलावा अगर विश्व कप में खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस दौरान काफी अच्छा खेल दिखाया था. उन्होंने टूर्नामेंट के 11 मैचों की 11 पारियों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए.
ये भी पढ़ें : दूध में पड़ी मक्खी की तरह इस खिलाड़ी को निकाला गया टीम इंडिया से बाहर, खुद आकाश चोपड़ा ने भी मानी ये बात
Tagged:
virat singh Vijay Hazare Trophy 2023 india tour of south africa Virat Kohli