IND vs SA: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां 3 जनवरी को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाना है. मेहमान टीम इंडिया को पहले मैच में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे टेस्ट पहले सभी भारतीय खिलाड़ी अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस बीच क्रिकेट के मैदान से बुरी खबर सामने आ रही है कि एक खिलाड़ी हार्ट अटैक से LIVE में दम तोड़ दिया है. इस खबर के बाद क्रिकेट जगत मातम सा पसर गया.
IND vs SA: हार्ट अटैक से इस खिलाड़ी ने तोड़ा दम
क्रिकेट के मैदान से पहले भी मौत की खबरें आ चुकी है. कई खिलाड़ियों को पहले भी इस खेल में अपनी जान गंवा दी है. वहीं अब एक लोकल क्रिकेट से जुड़ा मामला सामने आया है. खिलाड़ी तो खिलाड़ी होता है चाहें वह लोकल हो या फिर इंटरनेशनल. जान की कीमत कभी नहीं चुकाई जा सकती है.
बता दें कि MP के खरगोन जिले के बलववाड़ा थाना क्षेत्र के गांव काटकूट में एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा था. इस दौरान बॉलिंग करते समय 22 साल साल के इंदल सिंह जाधव बंजारा नाम के एक खिलाड़ी अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके बाद इस खिलाड़ी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है.
परिवार का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
हार्ट अटैक की काल्पनिक फोटो
इंदल सिंह जाधव बंजारा के निधन के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित मृतक खिलाड़ी 2 साल पहले शादी हुई थी. जिनकी करीब 1 साल का बच्ची है. बता दें कि बॉडी का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे बंजारा के परिवारजनों को सौंप दिया गया. जिसके बाद उनका हिंदू रिती रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया.
यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू