दूसरे टेस्ट से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने बिछाया जाल, इन 2 खिलाड़ियों को दी खास ट्रेनिंग, केपटाउन में मचा देंगे तबाही 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
दूसरे टेस्ट से पहले कोच Rahul Dravid ने बिछाया जाल, इन 2 खिलाड़ियों को दी खास ट्रेनिंग, केपटाउन में मचा देंगे तबाही 

Rahul Dravid: केपटाउन में 3 जनवरी को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. भारत को पहले मैच में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे टेस्ट पहले सभी भारतीय खिलाड़ी अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया. इस बीच कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खास नजर बनाए रखी और इन 2 प्लेयर को खास ट्रेनिंग दी. जो मेजबान टीम के लिए काल बन सकते हैं.

दूसरे टेस्ट पहले कोच Rahul Dravid ने बिछाया जाल

publive-image

टीम इंडिया लंबे समय साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. पहले टेस्ट हारने के बाद भारत के पास इस बार भी कोई चांस नहीं है. बुधवार को भारतीय टीम आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

उसके लिए अभ्यास सत्र में हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खिलाड़ियों को खास ट्रेनिंग दी और खिलाड़ियों खासतौर से बातचीत की. BCCI  नेट्स सेशन का एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि द्रविड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को गुरु मंत्र दिए. क्योंकि पहले टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों ने साधारण प्रदर्शन किया था.

साउथ अफ्रीका में भारतीय प्लेयर्स का होगा कड़ा इम्तिहान

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका से गायब हुआ टीम इंडिया का सबसे अहम खिलाड़ी, BCCI ने खुद दिया अपडेट, फैंस के बीच मची खलबली IND vs SA

सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने दोयम दर्जे का क्रिकेट खेला. जिसके बाद टीम की जमकर आलोचना की गई. लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ी दोबारा बड़ी गलती नहीं करना चाहेंगे. ऐसे में साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने रोहित-विराट समेत अन्य खिलाड़ियों का कड़ा इम्तिहान होगा.

चूंकि अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच आसानी से जीतने नहीं देगी. पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों उछाल भरी पिचों पर रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. यही वजह रही कि भारत को तीसरे दिन ही एक पारी से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़े: IND vs SA: दूसरे टेस्ट पहले मैदान पर पसरा मातम, हार्ट अटैक से इस भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा दम, जांच में चुटी पुलिस

Rahul Dravid South Africa Vs India