ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया की ताकत हुई आधी, 3 मैच-विनर प्लेयर्स मुकाबले से बाहर

Published - 28 Jul 2025, 09:49 AM | Updated - 28 Jul 2025, 10:01 AM

Oval Test

Oval Test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला गया हाई वोल्टेज मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दूसरी पारी में शतकवीर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शानदार पारियों ने इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल दिया और फिर दोबारा मैच में वापसी का मौका नहीं दिया।

अब श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक मैच इंग्लैंड के द ओवल (Oval Test) में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया की ताकत आधी हो चुकी है। पांचवें टेस्ट से टीम इंडिया के एक या दो नहीं बल्कि पूरे तीन मैच विनर प्लेयर्स बाहर हो चुके हैं। बता दें कि, इन तीन खिलाड़ियों के अनाचक यूं बाहर होने से कप्तान और मुख्य कोच की मुश्किलों में भी इजाफा हो गया है।

अंशुल कंबोज पांचवें टेस्ट से बाहर

मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज को पांचवें टेस्ट (Oval Test) मेंं बाहर किया जा सकता है। दरअसल, अंशुल कंबोज चौथे टेस्ट में गेंद और बल्ले दोनों से बेअसर दिखाई दिए थे। वह ना ही रनों पर अंकुश लगा पा रहे थे और ना ही वह विकेट ले रहे थे, जिसके सारा का सारा दबाव सीनियर प्लेयर्स जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर पड़ रहा था।

अंशुल ने चौथे टेस्ट में कुल 18 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 4.94 की खराब इकॉनमी से 89 रन लुटाए थे और इस दौरान वह सिर्फ एक विकेट लेने में सफल रहे। वहीं, बल्ले से अंशुल खाता नहीं खोल पाए थे। अब उम्मीद की जा रही है कि द ओवल टेस्ट (Oval Test) में अंशुल को बाहर करके अर्शदीप सिंह या आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

बुमराह को मिलेगा आराम!

भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए। खास बात यह है कि 140 से अधिक की गति से गेंदबाजी करने वाले बुमराह, चौथे टेस्ट में 130-135 की स्पीड पर गेंदबाजी कर रहे थे और वह इस दौरान लाइन लेंथ को लेकर भी संघर्ष करते दिखाई दिए।

मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 33 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने 112 रन खर्च किए और दो विकेट हासिल किए। इस मैच में बुमराह ने 3.39 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे और 6 नो बॉल गेंदें भी फेंकी थीं। हालांकि, अब कयास लगाया जा रहा है कि पांचवें टेस्ट (Oval Test) में बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है।

ऋषभ पंत हुए Oval Test से बाहर

टीम इंडिया के उप कप्तान ऋषभ पंत द ओवल टेस्ट (Oval Test) से बाहर हो गए हैं। दरअसल, चौथे टेस्ट की पहली पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में पंत चोटिल हो गए थे। क्रिस वोक्स की यह घातक गेंद सीधा पंत के पैर पर जा लगी थी, जिसके बाद वह सही से चल तक नहीं पा रहे थे और एंबुलेंस के जरिए उन्हें मैदान के बाहर लेकर जाया गया।

अब बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नारायण जगदीसन का चयन कर लिया है। वह पांचवें टेस्ट (Oval Test) में पंत की जगह लेंगे, लेकिन उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल है, क्योंकि ओवल टेस्ट में ध्रुव जुरेल का खेलना तय माना जा रहा है।

टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंग्लैंड दौरा खेल रहे ये 4 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं मिलेगा इस सरजमीं पर खेलने का मौका

Tagged:

jasprit bumrah rishabh pant india vs england Anshul Kamboj England vs India The Oval Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर