ओवल टेस्ट से पहले BCCI ने नई 18 सदस्यीय टीम इंडिया का किया ऐलान, कोच गंभीर ने KKR के स्टार प्लेयर को दिया डेब्यू का मौका

Published - 28 Jul 2025, 09:48 AM | Updated - 28 Jul 2025, 10:17 AM

Team India 42

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के अंतिम मुकाबले के लिए ओवल रवाना होने वाली है। 31 जुलाई से शुरू होने वाला यह निर्णायक टेस्ट मुकाबला कप्तान शुभमन गिल और उनकी टीम के लिए बेहद अहम है। मौजूदा स्थिति में भारत सीरीज़ में 2-1 से पीछे चल रहा है, और यदि टीम यह मुकाबला जीतने में असफल रहती है, तो ट्रॉफी पर इंग्लैंड ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगी।

ऐसे में टीम इंडिया किसी भी कीमत पर यह मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में ओवल टेस्ट के लिए बीसीसीआई की ओर से भारत की नई 18 सदस्यीय टीम (Team India) जारी हो गई है। हेड कोच गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है.

ओवल टेस्ट के लिए Team India में होगा बदलाव!

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के अंतिम मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) मैनचेस्टर से लंदन के लिए रवाना होने जा रही है। 31 जुलाई से प्रतिष्ठित द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत की उम्मीद है। भारत के लिए यह मैच सीरीज के लिहाज से बेहद अहम साबित होने वाला है, क्योंकि मेज़बान इंग्लैंड इस समय 2-1 की बढ़त बनाए हुए है।

यदि यह टेस्ट ड्रॉ होता है या भारत को इसमें हार का सामना करना पड़ता है, तो ट्रॉफी इंग्लैंड के नाम हो जाएगी। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और उनकी टीम के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत जरूरी हो गया है। इससे पहले बीसीसीआई ने ओवल टेस्ट के लिए भारत की नई 18 सदस्यीय टीम की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीशन को शामिल किया है.

इस खिलाड़ी को किया Team India में रिप्लेस

दरअसल, रविवार देर रात बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि चौथे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत को दाहिने पैर में फ्रैक्चर हुआ, जिसकी वजह से वह आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एन जगदीशन को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किता गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि,

"मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर के कारण ऋषभ पंत सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है और टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। पुरुष चयन समिति ने पांचवें टेस्ट के लिए ऋषभ पंत के स्थान पर नारायण जगदीसन को शामिल किया है।"

घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

28 वर्षीय नारायण जगदीसन ने अब तक भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली है। उन्होंने 52 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 14 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 64 मैचों में 46.23 की औसत से 2728 रन दर्ज हैं, जिसमें 9 शतक और 9 अर्द्धशतक शामिल हैं।

वे टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं और साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाते हैं। नारायण जगदीसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने केकेआर की ओर से कुछ शानदार पारियां खेलीं। उन्होंने कुल 13 आईपीएल मैचों में 162 रन बनाए हैं, हालांकि यह आंकड़ा बड़ा नहीं है, लेकिन उनकी तकनीक और निरंतरता को देखकर चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है।

  • ओवल टेस्ट निर्णायक मुकाबला: 31 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में भारत को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, वरना सीरीज 2-1 से इंग्लैंड के नाम हो जाएगी।
  • ऋषभ पंत हुए सीरीज से बाहर: चौथे टेस्ट के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर के कारण विकेटकीपर ऋषभ पंत सीरीज के अंतिम मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
  • नारायण जगदीसन को मिला मौका: ऋषभ पंत की जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीसन को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है। यह उनका पहला इंटरनेशनल कॉल-अप है।
  • घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन: एन जगदीसन ने 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 3373 रन और 64 लिस्ट ए मैचों में 2728 रन बनाए हैं, जिसमें कुल मिलाकर 19 शतक और 23 अर्द्धशतक शामिल हैं।

ओवल टेस्ट के लिए Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर).

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर के इस फैसले ने मैनचेस्टर में बचाई टीम इंडिया की लाज, 23 सालों के बाद भारत ने फिर दोहराया इतिहास

Tagged:

team india Gautam Gambhir bcci Ind vs Eng Narayan Jagadeesan England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर