वनडे वर्ल्ड कप से पहले बोर्ड ने टीम के नए हेड कोच का किया ऐलान, 260 मैच खेल चुके इस दिग्गज को सौंपा कोचिंग का जिम्मा
Published - 02 Sep 2025, 03:03 PM | Updated - 02 Sep 2025, 03:06 PM

Table of Contents
ODI World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले बोर्ड ने टीम के नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। इस बार क्रिकेट बोर्ड ने 260 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को कोचिंग की कमान सौंपी है। इससे पहले 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है।
जबकि 10 सितंबर को भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ दो-दो हाथ करने के लिए मैदान पर उतरेगी। मगर इस टूर्नामेंट से पहले बोर्ड ने नए मुख्य कोच की घोषणा कर दी है।
ODI World Cup से पहले ये दिग्गज संभालेगा नई जिम्मेदारी
भारत में इस साल आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का आयोजन किया जाना है। यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन पाकिस्तान की टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका देश में खेलेगी। इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड महिला टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री हुई है।
View this post on Instagram
क्रेग मैकमिलन को न्यूज़ीलैंड महिला टीम का पूर्णकालिक सहायक कोच नियुक्त किया गया है। क्रेग मैकमिलन बीते एस साल से इस पद पर अंशकालिक रूप से मौजूद थे। हालांकि, अब वह सहायक कोच बनने के बाद महिला कीवी टीम के मुख्य कोच बेन सॉयर और बल्लेबाजी कोच डीन ब्राउनली के साथ काम करते नजर आएंगे। क्रेग मैकमिलन को सहायक कोच नियुक्त करने पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान साझा करते हुए कहा कि
"न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर मैकमिलन अब राष्ट्रीय टीम और महिला खिलाड़ियों के कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करेंगे, क्योंकि वह अपने सफल कमेंट्री करियर और अन्य कोचिंग प्रतिबद्धताओं से पीछे हट रहे हैं।"
''मैकमिलन पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में न्यूजीलैंड की टी-20 विश्व कप (ODI World Cup) जीत के समय सहयोगी स्टाफ का हिस्सा थे। तब उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं इस भूमिका को पाकर बेहद खुश हूं।"
महिलाओं के खेल में हो रहा है सुधार- क्रेग मैकमिलन
वनडे विश्व कप 2025 (ODI World Cup) से पहले न्यूजीलैंड महिला टीम के सहायक कोच बनने के बाद क्रेग मैकमिलन ने अपने बयान में कहा कि
"महिलाओं का खेल लगातार बेहतर होता जा रहा है, और मैं अपनी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करते रहने और उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करने के लिए काफी उत्साहित हूं।
पिछला साल बहुत जल्दी बीत गया और मुझे उस टीम का हिस्सा होने का हर पल बहुत अच्छा लगा जो लगातार बेहतर होती जा रही है, एक-दूसरे को चुनौती दे रही है, और विश्व मंच पर विशेष प्रदर्शन कर रही है।"
बता दें कि उनकी नियुक्ति आधिकारिक तौर पर इसी सप्ताह से शुरू होगी। वहीं, सभी फैंस आगामी विश्व कप (ODI World Cup) में कीवी महिला टीम के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है, और साथ ही यह भी उम्मीद है कि उनकी महिला टीम इस साल खिताब जीतकर आएगी, और उन्हें गौरवान्वित होने का मौका देगी।
चोरी करता पकड़ा गया 29 साल का स्टार क्रिकेटर, पुलिस ने डाला जेल में, खेल चुका है 2 वर्ल्ड कप
सितंबर के अंत में शुरू होगा टूर्नामेंट
आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 (ODI World Cup) की भारत और श्रीलंका के पास मौजूद है। हालांकि, श्रीलंका में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के मुकाबले खेले हैं, जबकि अन्य सभी मैचों की मेजबानी भारत के स्टेडियम को सौंपी हैं। विश्व कप (ODI World Cup) की शुरुआत इस महीने के अंत में हो रही है। उससे पहले मैकमिलन ने कहा
"50 ओवर के विश्व कप (ODI World Cup) से पहले का यह दौर काफी व्यस्त रहा है। हमने चेन्नई सहित कई शिविरों का आयोजन किया है, जहां खिलाड़ियों को अक्टूबर-नवंबर में होने वाली भारतीय परिस्थितियों का अनुभव हुआ है।" "टीम भारत वापस आकर एक और विश्व कप (ODI World Cup) जीतने के लिए काफी उत्साहित है।"
बता दें कि, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड महिला क्रिकेट टीम की घोषणा विश्व कप (ODI World Cup) के लिए10 सितंबर को सक सकता है। मगर देखना दिलचस्प होगा कि क्रेग मैकमिलन को सहायक कोच बनाने का फैसला, ब्लैककैप्स के लिए कितना फायदेमंद रहता है।
क्रेग मैकमिलन का इंटरनेशनल करियर
क्रेग मैकमिलन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 1997 में की थी। उन्होंने कीवी टीम के लिए 55 टेस्ट, 197 वनडे और 8 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 3116, 4707 और 187 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 28 विकेट और 197 वनडे मैचों में 49 विकेट झटके हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्या के लिए खुशखबरी, भारत के सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी ने लिया संन्यास
Tagged:
ODI World Cup Women's ODI World Cup New Zealand Women's cricket team Cricket Teamऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर