"हर हाल में हमें...", ODI वर्ल्ड कप से पहले द्रविड़ पर नहीं लक्ष्मण पर जय शाह ने जताया भरोसा, टीम तैयार करने का दिया निर्देश
Published - 25 Mar 2023, 08:19 AM

Table of Contents
ODI World Cup: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए साल 2023 काफी महत्वपूर्ण है. इस साल वनडे विश्व कप का खेला जाना है. भारतीय टीम के लिए ये और भी महत्वपूर्ण इस लिहाज से है कि विश्व कप का आयोजन भारत में ही किया जाना है. अक्टूबर नवंबर में होने वाले इस विश्व कप से पहले टीम इंडिया की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. टीम इंडिया की बढ़ती परेशानी पर शायद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जागा है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) को चला रहे वीवीएस लक्ष्मण को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) से पहले सख्त निर्देश दिए हैं.
ODI World Cup: क्या है BCCI की परेशानी?
वनडे विश्व कप से पहले हर बीतते दिन के साथ टीम इंडिया की जिस परेशानी में लगातार इजाफा होता जा रहा है वो है खिलाड़ियों का चोटिल होना. पंत तो एक दुर्घटना का शिकार हो गए लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अब श्रेयस अय्यर की इंजरी ने BCCI की परेशानी को बढ़ा दिया है.
बुमराह जहां लंबे से समय से फिल्ड से बाहर हैं वहीं अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में चोटिल होकर वनडे सीरीज और अब IPL से बाहर हो गए हैं. श्रेयस को सर्जरी करानी होगी जिसके लिए वे निजी डॉक्टर के संपर्क में हैं. सर्जरी कब होगी और वे फिट होकर क्रिकेट में कब लौटेंगे इस पर तस्वीर साफ नहीं है. वहीं इसी साल एकदिवसीय वर्ल्ड कप भी होना है, जिसे लेकर बीसीसीआई काफी चिंतित दिख रही है.
BCCI ने NCA से क्या कहा?
खिलाड़ियों की बढ़ती चोट पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए BCCI ने वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) सख्त लहजे में कड़ा निर्देश दिया है. वनडे विश्व कप (ODI World Cup) से पहले जय शाह वीवीएस पर भरोसा जताते हुए कहा, 'चोटिल खिलाड़ियों का इलाज बेहतर तरीके से किया जाए. जरुरत पड़ने पर विदेश से भी डॉक्टर्स और फिजियो थेरेपिस्ट की टीम बुलाने के लिए हम तैयार हैं. ये वर्ल्ड कप का साल है और टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. हम नहीं चाहते की वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों में किसी तरह की कमी आए. इसके लिए जो करना होगा हम करेंगे. लेकिन हमें खिलाड़ी फिट चाहिए.'
घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों पर भी है नजर
बीसीसीआई राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ अब घरेलू क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी सजग नजर आ रही है. BCCI राज्य क्रिकेट संघो के लिए भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर और फिजियो थेरेपिस्ट रखने पर विचार कर रही है जिसका भुगतान वो स्वंय करेगी. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था घरेलू क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों का डाटा भी रखेगी.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट में राजनीति का शिकार हुआ यह खिलाड़ी, सिर्फ 31 साल की उम्र में कर दिया संन्यास का ऐलान
Tagged:
shreyas iyer bcci india cricket team jasprit bumrah ODI World Cup 2023 Rahul Dravid jay shah vvs laxman NCA