वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले शोएब अख्तर ने भरी हुंकार, बिना खेले ही पाकिस्तान टीम को बताया फाइनलिस्ट

Published - 31 Mar 2023, 09:52 AM

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले शोएब अख्तर ने भरी हुंकार, बिना खेले ही पाकिस्तान टीम को बताया फाइनलिस्ट

World Cup 2023: इन दिनों भारत में आईपीएल 2023 को लेकर फैंस काफी खुश नज़र आ रहे है. क्रिकेट फैंस का इंतेज़ार अब खत्म होने वाला है. आईपीएल का आगाज़ आज से शुरू हो जाएगा. पहले मैच में डिफेंडिग चैंपियन गुजरात और चार बार की चैंपियन चेन्नई एक दुसरे के साथ अहमदाबाद में भिड़ने वाली है. इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का बयान सोशल मीडिया के गलियारों मे काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने आगामी World Cup 2023 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी करते नज़र आए हैं.

पाकिस्तान का फाइनल में ये टीम करेगी सामना- शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने दावा करते हुए कहा की वनडे विश्व कप 2023 में दो टीमें फाइनल खेलते हुए नज़र आएंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने शोएब (Shoaib Akhtar) ने इस सिलसिले में बातचीत करते हुए कहा,

"भारत और पाकिस्तान आने वाले वनडे विश्व कप में एक दूसरे के साथ फाइनल खेलेंगी. टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान आएगी और पाकिस्तान विश्व कप के लिए भारत जाएगी. ऐसी मुझे पूरी उम्मीद है. दोनों देशों के बीच व्यापार खुल जाएगा और मैं अपील करता हूं कि दोनों पक्षों के लोग सकारात्मकता फैलाने की कशिश करें".

बीसीसीआई और पीसीबी के हाथ में कुछ नहीं- शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने दोनों देशों के बोर्ड के बीच छिड़े जुबानी विवाद पर भी बात की और इस बारे में अपने राय देते हुए कहा,

"बीसीसीआई और पीसीबी के हाथ में कुछ भी नहीं है. दोनों देशों की सरकार इसमें अहम फैसला ले सकती हैं. बोर्ड सरकार की मर्ज़ी के बिना कुछ नहीं कर सकता है. इसलिए इस मुद्दे पर बयान देने का कोई भी मतलब नहीं है. बीसीसीआई और पीसीबी कोई नहीं होता है फैसला लेने वाला ये दोनों देश की सरकार फैसला करेंगी. ये बीसीसीआई के लिए फायदे का सौदा होगा अगर पाकिस्तान विश्व कप खेलने भारत आता है".

साल 2011 का बदला लेना चाहते हैं शोएब

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने साल 2011 में हुए विश्व के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाई थी और श्रीलंका को फाइनल में हराकर विश्व चैंपियन बनी थी. वहीं शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा,

"मैं 2011 विश्व कप का बदला लेना चाहता हूं. मैं उस मैच में नही खेल पाया था. लेकिन आने वाला विश्व कप का फाइनल वानखेड़े में हो या अहमदाबाद, मैं भारत और पाकिस्तान का फाइनल देखने आउंगा."

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज, जिन्होंने तेज औसत से कूटे हैं रन, लिस्ट में विदेशी प्लेयर्स का है दबदबा

Tagged:

IND vs PAK World Cup 2023 Pakistan Cricket Team india cricket team ODI World Cup 2023 SHOAIB AKHTAR
Alsaba Zaya

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।