Manchester Test से पहले टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 353 मुकाबले खेलने के बाद दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

Published - 19 Jul 2025, 12:15 PM | Updated - 19 Jul 2025, 12:16 PM

Manchester Test

Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester Test) के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 23 जुलाई को खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ी हुई है। पहले टेस्ट में मेजबान ने विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की थी तो दूसरे मैच में गिल एंड कंपनी ने 336 रन के बड़े अंतर से मेजबानों को हराकर श्रृंखला बराबर कर दी।

हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसे अंत में इंग्लिश टीम ने 22 रन से जीतकर एक बार फिर सीरीज में आगे पहुंच चुकी है। अब मैनचेस्टर (Manchester Test) में जहां इंग्लैंड सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो भारत हर हाल में मैनचेस्टर में जीत दर्ज करना चाहेगा।

हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। 353 मैच खेलने वाले एक दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चकित कर दिया है।

Manchester Test से पहले खिलाड़ी ने तोड़ा फैंस का दिल

मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले इंग्लैंड के दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिनर टॉम स्मिथ ने अचानक 37 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। टॉम करीब 19 साल से घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और अब वह क्लब के टी20 ब्लास्ट कैंपेन के अंत में पेशेवर क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे।

टॉप का घरेलू करियर काफी शानदार रहा था। वे 2013 में ग्लूस्टरशर के साथ जुड़े थे, जिसके बाद से उन्होंने इस टीम के लिए टी20 में कुल 154 विकेट लिए हैं, जिससे वह क्लब रैंकिंग में दूसरे स्थान पर और ऑल-टाइम टी20 ब्लास्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

टॉम ने अपने 19 साल के लंबे करियर में कुल 377 सफलताएं हासिल की हैं और अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया है। मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले टॉम स्मिथ का यूं, अचानक संन्यास लेना उनके फैंस को काफी मायूसी भरा लग रहा है।

दोहरी भूमिका निभा रहे थे टॉम

स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर टॉम स्मिथ ने साल 2015 में क्लब के साथ वनडे- कप जीता था तो वह पिछले सीजन उस टीम का भी हिस्सा रहे थे, जिसने एजबेस्टन में समरसेट पर जीत के साथ टी20 ब्लास्ट का खिताब उठाया था।

हालांकि, पिछले वर्ष नवंबर में टॉम स्मिथ का कॉन्ट्रैक्ट को एक साल के लिए बढ़ाया गया था, जिससे वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे और इसके साथ ही वह ग्लूस्टरशर की कोचिंग टीम के साथ भी बने रहे।

हालांकि, टॉम को इस सीजन सिर्फ पांच मैच ही खेलने का मौका मिला था और क्लब के ब्लास्ट क्वार्टर-फाइनल में पहुंचाने की संभावना ना होने के चलते उन्होंने बड़ा फैसला करते हुए रिटायरमेंट का फैसला किया है। वह चेल्टेनहैम में ससेक्स के खिलाफ अपना आखिरी घरेलू मुकाबला खेलते नजर आएंगे।

कभी राष्ट्रीय टीम में नहीं मिला मौका

टॉम स्मिथ ने साल 2007 में श्रीलंका ए के खिलाफ ससेक्स के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने अपने 19 साल के करियर में कुल 55 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसकी 83 पारियों में 82 विकेट चटकाए थे और 4 अर्धशतकों की मदद से 1422 रन बनाए थे।

वहीं, टॉम ने 112 लिस्ट ए मैचों में 103 और 187 टी20 मैचों में 193 विकेट चटा चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 377 विकेट चटकाए थे, लेकिन इसके बावजूद कभी उन्हें इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, वह ससेक्स, सरे और मिडिलसेक्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान ग्लूस्टरशर के साथ जुड़ने के बाद मिली थी।

अब वह इसी टीम के कोचिंग विभाग के साथ मिलकर आने वाली युवा प्रतिभाओं को तैयार करेंगे और ग्लूस्टरशर को नई ऊचाइंयों तक पहुंचाने में अब गेंद से नही बल्कि कोचिंग से नई जिम्मेदारी निभाएंगे। मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले इंग्लिश टीम के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।

टॉम स्मिथ के जादूई आंकड़े:

प्रारूपमैचपारियांगेंदेंरनविकेटबीबीआइबी बी एमऔसतइकोनॉमीस्ट्राइक रेट4विकेट5विकेट
प्रथम श्रेणी558374694171824/356/15550.863.359130
लिस्ट ए112106453339291034/264/2638.145.24410
टी20187178355544091935/165/1622.847.4418.413

मैनचेस्टर टेस्ट के बीच शुभमन गिल के यार ने प्लेइंग 11 में खेलने से किया इनकार, दौरे को बीच में छोड़ लौटा स्वदेश

Tagged:

Ind vs Eng india vs england Manchester Test Tom Smith Retirement
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर