मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोर्ड ने किया नए टीम स्क्वॉड का ऐलान, 19 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर को मिला डेब्यू का मौका
Published - 20 Jul 2025, 01:41 PM | Updated - 20 Jul 2025, 01:42 PM

Table of Contents
Manchester Test : टीम इंडिया को 23 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलना है। यह मैच मैनचेस्टर के मैदान पर होना है। इस मैच से पहले टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। अचानक एक टॉप ऑर्डर 19 साल के बल्लेबाज की टीम में एंट्री हुई है। इतना ही नहीं, कप्तान भी बदल दिया गया है। अब मामला क्या है, आइए नीचे इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं। क्या है मामला...
Manchester Test से पहले टीम में 19 साल के खिलाड़ी की एंट्री
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले जो बदलाव हुआ है, वह अंडर 19 टीम में हुआ है। मालूम हो कि सीनियर पुरुष और महिला टीम के अलावा भारत की अंडर 19 पुरुष टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है। यहां वह वनडे के बाद मेजबान टीम के साथ 2 चार दिवसीय युवा टेस्ट मैच खेल रही है।
पहले मैच में दोनों टीमों के बीच कोई नतीजा नहीं निकला था। दूसरा मैच 20 जुलाई से शुरू होने वाला है। लेकिन उससे पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम में बदलाव किए हैं। चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में होने वाले मैच में उन्होंने कप्तानी बदल दी है।
इंग्लैंड ने कप्तान भी बदला
बता दें कि भारत की अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में हमजा शेख इंग्लैंड के कप्तान थे। लेकिन अब थॉमस रीव को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, युवा बल्लेबाज एडम थॉमस को पहली बार इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है, जो शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि वह सरे के खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र महज 19 साल है और अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
एडम थॉमस को मिली एंट्री
मैनचेस्टर टेस्ट(Manchester Test) से पहले इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में शामिल हुए युवा बल्लेबाज एडम थॉमस को अपने करियर में पहली बार इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में जगह मिली है। वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और तेजी से रन बनाते हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ 2 लिस्ट ए मैच खेले हैं। इसके अलावा, उनके क्रिकेट करियर के बारे में ज़्यादा आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें, तो ऑलराउंडर राल्फी अल्बर्ट ने पहले युवा टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी गेंदबाज़ी से भी प्रभावित करने में सफल रहे। उन्होंने ऑर्थोडॉक्स स्पिन से तीन विकेट लिए और पहली पारी में बल्ले से 50 रन बनाए।
जानें पहले युवा टेस्ट की पूरी जानकारी
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले मैच की बात करें, तो आयुष म्हात्रे की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 10 विकेट खोकर 540 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 430 रन ही बना पाई थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 248 रन बनाए। इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 270 रन बनाए। आखिरी दिन भारत 3 विकेट नहीं ले सका, जिससे मैच ड्रॉ की ओर बढ़ गया।
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड अंडर-19 टीम
थॉमस रीव (कप्तान), राल्फी अल्बर्ट, विल बेनिसन, बेन डॉकिन्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जो हॉकिन्स, जैक होम, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, आर्यन सावंत, जय सिंह, एडम थॉमस।
ये भी पढिए : कप्तान गिल के यार से टूटा कोच गंभीर का भरोसा, अब मैनचेस्टर टेस्ट में अपने खास चेले को 7 साल बाद देंगे वापसी का मौका
Tagged:
Ind vs Eng Manchester Test Hamza Sheikh Adam Thomas ind vs eng u 19ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर